Maruri E Vitara Launch Date: मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी की लांच डेट आई सामने, जानें कब होगी पेश
मारुति घरेलू बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा (E Vitara) को लाने की तैयारी कर रहा है, जिसे जल्द लांच भी किया जाएगा. आइये जानतें हैं मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी (Maruri E Vitara Launch Date) कब होगी लांच और क्या मिलेंगें फ़ीचर्स
Maruri E Vitara Launch Date: घरेलू बाजार की पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को लाने की तैयारी में लगा हुआ है और इस एसयूवी को जल्द लांच किया जाएगा. आपको बता दें कि E Vitara एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो अपकमिंग क्रेटा ईवी के सेगमेंट में आएगी.
इस एसयूवी को EICMA 2024 में शोकेश किया गया था जिसके बाद यह पता चला कि मारुति की इस ईवी एसयूवी (Maruti EVX) का नाम E-Vitara है. आइये जानतें हैं कि इस एसयूवी में क्या क्या फीचर्स दिए जा सकतें है और इसे कब लांच किया जाएगा.
ALSO READ: New Generation Maruti Dzire: इंतजार होने बाला है खत्म, लांच होने बाली है नई डिजायर, जानें फीचर्स
Maruti E-Vitara जल्द होगी लांच
पॉपुलर बाहर निर्माता कंपनी मारुति की तरफ से कई बजट फ्रेंडली हैचबैक, सेडान के साथ-साथ हाइब्रिड गाड़ियों को ऑफर किया जाता है. लेकिन अब मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को लाने की तैयारी कर रहा है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.
Maruti E-Vitara एक मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी है. जिसमें कई सारे फीचर्स और अच्छी खासी रेंज ऑफर की जाएगी.
Maruti E-Vitara Launch Date
मारुति की पहली ईवी गाड़ी ई-विटारा के लॉन्च डेट की बात की जाए तो इस गाड़ी को जनवरी 2025 में भारत में होने वाले भारत मोबिलिटी 2025 (Bharat Mobility 2025) में इस EV SUV को शोकेस करके लॉन्च भी किया जा सकता है. उम्मीद है कि Maruti E-Vitara 17 जनवरी 2025 को लांच हो सकती है.
Maruti E-Vitara Features
मारुति की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी E-Vitara में फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में भरपूर फीचर्स दिए जा सकतें हैं. इस एसयूवी में प्रीमियम इंटीरियर, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेन्टीलेटेड सीट्स, पैनोरामिक सनरूफ, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ADAS जैसे फीचर्स देखने को मिल सकतें हैं.
One Comment