Maruti Suzuki Dzire 2025: डिजायर की फाइनल लुक आई सामने, मिली ये सभी जानकारी
नई डिजायर के फाइनल लुक की इस बार क्लियर इमेज सामने आ गई है जिसमें इस सेडान के बारे में काफी कुछ पता चल रहा है. आइये डिटेल नई डिजायर (New Dzire Final Look) के बारे में जान लेतें हैं

Maruti Suzuki Dzire 2025: घरेलू बाजार की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति की अपकमिंग डिजायर की फाइनल फोटो सामने आ गई है. जिसमें इस सेडान के आगे और पीछे के डिजाइन के बारे में साफ तौर पर देखा जा सकता है. नई डिजायर के डिजाइन को इस बार पूरी तरह बदल दिया गया है.
जिसमें हेडलाइट, बोनट, टेल लाइट, बंपर से लेकर सभी चीजों में बदलाव किया गया है. यह एक नई जनरेशन डिजायर है जिसके डाइमेंशन को भी पूरी तरह बदल दिया गया है. नई डिजाइन अब पहले की तुलना में लंबी और चौड़ी दिखाई दे रही है. आइये New Dzire Final Look के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं.
ALSO READ: New Dzire Photo leaked: न्यू डिजायर की फाइनल फोटो आई सामने, जानें डिटेल
Maruti Suzuki Dzire 2025 डिजाइन
नई सेडान डिजायर ( New Sedan Dzire) के फाइनल लुक की लीक हुई फ़ोटो में यह साफ तौर से देखा जा रहा है कि इस सेडान के फ्रंट और रियर के बम्पर के डिजाइन को पूरी तरह बदल दिया गया है. नई डिजायर में नई एलईडी हेडलाइट का सेटअप दिया गया है साथ ही इसके साइड मिरर में,
360 डिग्री कैमरा को भी देखा जा सकता है. इसके अलावा नई डिजायर के रियर प्रोफाइल में बम्पर, टेल लाइट को पूरी तरह बदल दिया गया है. इसके अलावा नई डिजायर में नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिसकी वजह से यह सेडान काफी ज्यादा अच्छी दिख रही है.
ALSO READ: Maruti Dzire Features: मारुति सुजुकी डिजायर मे मिलेंगे ये सभी फीचर्स, कुछ ही दिनों में होगी लांच
Maruti Suzuki Dzire 2025 Launch Date
मारुति की पॉपुलर सेडान डिजायर के लांच डेट की बात करें तो इसको 11 नवंबर को लांच किया जाएगा. लीक हुई फोटो में इस कार को डीलरशिप में पहुंचाना भी शुरू कर दिया गया है.
ALSO READ: Thar Roxx Waiting Period: वेटिंग पीरियड से हैं परेशान तो ये गाड़ियां भी हो सकती हैं बेहतर विकल्प