Maruti Suzuki Invicto 2025 में मिल रहा 2 लाख से भी ज्यादा का Discount Offer, जानिए डिटेल
Toyota Innova Hycross को ख़रीदने जाने बाले लोगों के लिए खुशी की खबर सामने आई है क्यों कि मारुति की इनविक्टो में कंपनीं तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रही है. यह खबर कैसे Innova Hycross ख़रीदने बालों के लिए खुशी की खबर है. और Maruti Suzuki Invicto में कितना डिस्काउंट मिल रहा है. आइये जानतें हैं.

Maruti Suzuki Invicto: अगर नए साल 2025 की शुरुआत में एक आरामदायक एमपीवी लेने का मन बना रहें हैं और स्ट्रांग हाइब्रिड का विकल्प भी चाहिए तो बाजार में दो विकल्प मौजूद है. जिसमे से Toyota Innova Hycross और Maruti Suzuki Invicto उपलब्ध है. अगर आप एमपीवी Innova Hycross को ख़रीदने जाने बाले हैं तो आपके लिए खुशी की खबर है.
क्योंकि यह जानकारी आपके काम की है. मारुति की इनविक्टो में कंपनीं तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रही है. यह खबर कैसे Innova Hycross ख़रीदने बालों के लिए खुशी की खबर है और Maruti Suzuki Invicto में कितना डिस्काउंट मिल रहा है. आइये जानतें हैं.
ALSO READ: Best Selling SUV Dec 2024: जानिए किस एसयूवी ने मारी बाजी, किसकी सेल्स हुई सबसे ज्यादा
Maruti Suzuki Invicto Discount Offer
मारुति की घरेलू बाजार में उपलब्ध सबसे प्रीमियम गाड़ी इनविक्टो है जिसमे कंपनीं साल 2025 की शुरुआत में तगडा डिस्काउंट दे रही है. डिस्काउंट ऑफर की बात करें कंपनीं द्वारा दिये गए ऑफर में अगर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और स्क्रेपैज बोनस को शामिल कर दिया जाए तो इस पॉपुलर एमपीवी में 2 लाख 15 हजार तक का डिस्काउंट मिल सकता है.
Maruti Suzuki Invicto कीमत
Maruti Suzuki Invicto की दिल्ली मे कीमत 25.21 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 28.92 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
ALSO READ: Super Car MG Cyberster EV जनवरी में होने बाले Bharat Mobility 2025 में होगी लांच, जानें डिटेल
Toyota Innova Hycross खरीदने बालों के लिए खुशी की खबर
यह खबर टोयोटा इनोवा Hycross खरीदने बालों के लिए खुशी की खबर इसलिए है, क्यों कि Invicto पूरी तरह से Hycross ही है. बस इन दोनों गाडियो में कंपनीं के Logo को बदला गया है. और यह दोनों गाड़ियां Maruti और Toyota के समझौते के बाद बनाई गई है.
इस समझौते में दोनो कंपनियां एक दूसरे की गाड़ियों में अपने-अपने Logo और कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस करके बिक्री करती है. Invicto में आपको वही Innova Hycross जैसी फील, माइलेज, पॉवर और डिजाइन देखने को मिलेगी.
One Comment