Mauganj News: विधानसभा तक पहुंचा मऊगंज शिखा कांड, विधायक प्रदीप पटेल ने गृह विभाग से पूछा प्रश्न
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुचर्चित शिखा कांड मामले मे मऊगंज भाजपा विधायक ने विधानसभा में लगाया प्रश्न, मागा जांच प्रतिवेदन

Mauganj News: मऊगंज जिले का बहुचर्चित शिखा कांड मामला अब विधानसभा तक पहुंच गया है, मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने विधानसभा में प्रश्न लगाते हुए गृह विभाग से सवाल किया है. मऊगंज जिले का यह शिखा कांड अब सड़क से लेकर सदन तक पहुंच चुका है, विधायक द्वारा गृह विभाग से किए गए सवाल के बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा उनके सवालों का जवाब तलाशा जा रहा है.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश में फिर सामने आई रिश्वतखोरी, EOW ने की कार्यवाही
यह है पूरा मामला
यह पूरा मामला मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र से सामने आया था जहां 6 माह पूर्व करह गाव निवासी ब्राह्मण युवक नरेंद्र मिश्रा को शाहपुर पुलिस ने सड़क जाम के मामले में गिरफ्तार किया था और फिर 151 की धारा लगाकर जेल भेज दिया था.
सड़क जाम के इस प्रदर्शन को नरेंद्र मिश्रा ही लीड कर रहे थे और जब नरेंद्र जमानत पर जेल से छूट कर वापस लौटे तो देखा गया कि नरेंद्र मिश्रा की सर से सीखा गायब थी, नरेंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया था कि शाहपुर पुलिस के द्वारा उनके कंधे पर पैर रखकर प्लास के माध्यम से उनकी शिखा उखाड़ ली गई.
यह हुई थी कार्यवाही
नरेंद्र मिश्रा की शिखा उखाड़ने के मामले में जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, इसके बाद मऊगंज पुलिस अधीक्षक के द्वारा शाहपुर थाना प्रभारी बीसी विश्वास सहित आरक्षक विवेकानंद यादव को लाइन हाजिर किया गया था, बाद में पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया था लेकिन बीच में यह मामला ठंडा पड़ गया और अब तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश के इन शहरों में बनाए जाएंगे रिंग रोड, जाम से मिलेगा छुटकारा
मऊगंज विधायक ने गृह विभाग से पूछा प्रश्न
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के सवाल से एक बार फिर मऊगंज शिखा कांड का यह मामला गर्म पड़ता हुआ नजर आ रहा है, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने विधानसभा में प्रश्न लगाते हुए गृह विभाग से कई सवाल पूछे हैं.
- नरेंद्र मिश्रा की शिखा किसने उखाड़ी..?
- अभी तक क्या कार्यवाही की गई..?
- जांच प्रतिवेदन का क्या हुआ..?
- दोषियों पर क्या कार्यवाही हुई..?
One Comment