Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव का बड़ा फैसला, बोरवेल खनन पर लगा प्रतिबंध
Mauganj Collector Ajay Srivastava: मऊगंज जिले में बोरवेल खनन पर लगा पूरी तरह से प्रतिबंध, नियम का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही, मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव

Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बड़ा आदेश जारी करते हुए जिले में बोरवेल खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है, मऊगंज कलेक्टर के द्वारा यह आदेश जारी करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अब जिले में बिना अनुमति के बोरवेल का खाना नहीं होगा.
दरअसल गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में रीवा सहित मऊगंज जिले में भू-जल स्तर लगातार घट रहा है, जिस हिसाब से जलस्तर में कमी आ रही है उसको देखते हुए ऐसा लग रहा है कि गर्मी में भीषण जल संकट भी आ सकता है, इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव (Mauganj Collector Ajay Srivastava) ने मऊगंज जिले को जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित करते हुए बोरवेल खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है.
15 जुलाई तक बोरवेल खनन पर प्रतिबंध
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा है कि गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है, बारिश का जो पानी है वही हमारे लिए उपलब्ध है पानी को बनाया नहीं जा सकता, ऐसे में जल संरक्षण की आवश्यकता है. गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिले में 15 जुलाई तक के लिए बोरवेल खनन पर प्रतिबंध लागू किया गया है.
बोरवेल के लिए लेनी होगी अनुमति
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बोरवेल खनन पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा है कि अब जिले में बिना अनुमति के कोई भी बोरवेल नहीं होंगे, नियम का उल्लंघन करने वाले बोरिंग मशीन संचालक एवं भूमि स्वामी पर कार्यवाही की जाएगी, इसके अलावा बोरवेल खनन बिना एसडीएम की अनुमति के नहीं हो सकेंगे.