Madhya PradeshmauganjRewa news

Rewa Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की बड़ी कार्यवाही, पद से हटाए गए हनुमना बीआरसी

Mauganj Collector Ajay Shrivtastav: समग्र शिक्षा अभियान में लापरवाही बरतने के आरोप मे हटाए गए हनुमना बीआरसी, कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने जारी किया आदेश

Rewa Mauganj News: समग्र शिक्षा अभियान में लापरवाही बरतने के आरोप में हनुमना बीआरसी प्रमोद कुमार पांडेय को पद से हटा दिया गया है। प्रमोद कुमार पांडेय के ऊपर प्रशिक्षण के नाम पर शासन द्वारा भेजी गई राशि में भी हेराफेरी करने का आरोप लगा है। उन्हें बीआरसी पद से हटाते हुऐ मूल पद पर पदस्थ करने कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव (Mauganj Collector Ajay Shrivtastav ने आदेश जारी किया है। वही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनगवां मे पदस्थ लक्ष्मण धर द्विवेदी को हनुमना बीआरसी बनाया गया है।

ALSO READ: Rewa Lokayukt Team Action मऊगंज जिले में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, अपर कलेक्टर अशोक कुमार औहरी ट्रैप

Mauganj Collector Ajay Shrivtastav द्वारा जारी किए गए आदेश में उल्लेख किया गया है कि  श्री प्रमोद कुमार पाण्डेय उच्च मा. शि शा.उ.मा.वि. रायपुर सोनौरी को विकासखंड स्रोत समन्वयक के पद पर जनपद शिक्षा केंद्र हनुमना में प्रतिनियुक्ति प्रदान की गयी थी। समग्र शिक्षा अभियान के कार्यों के प्रति सापरवाही बरतने के आरोप में विभिन्न कारण बताओ सूचना पत्र क्रमांक 7832 दिनांक 09-07-24 एवं 8087 दिनांक 20-08-2024 जारी किया गया किन्तु श्री पाण्डेय के कार्य में सुधार नहीं हुआ लगातार शिकायतें एवं समाचार पत्रों में इनके विरुद्ध कार्यालय में उपस्थित न रहने एवं कार्य नहीं किये जाने एवं अन्य आरोपों की शिकायतें प्राप्त थीं।

इनके विरूद्ध प्राप्त विभिन्न शिकायतों की जांच डीपीसी रीवा द्वारा की गई तथा प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदन अनुसार बुनियादी साक्षरता प्रशिक्षण (FLN) में फर्जी बिल वाउचरों के आधार पर राशि का भुगतान किया जाना पाया गया है। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल का पत्र क्र. / रधिके / शिक्षक प्रशिक्षण / 2023 / 2414 भोपाल दिनांक 15/09/2023 के द्वारा बुनियादी साक्षरता प्रशिक्षण (FLN) सम्बन्धी निर्देश जारी किये गए थे। BRCC द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से उक्त राशि का भुगतान किया जाना पाया गया है जो गंभीर वित्तीय अनियमितता है।

ALSO READ: MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से मचा हाहाकार, एमपी के कई जिलों में बंद की गई स्कूलें

इस प्रकार श्री प्रमोद कुमार पाण्डेय BRCC द्वारा समग्र शिक्षा अभियान की गतिविधियों के क्रियान्वन के प्रति घोर लापरवाही एवं पदीय दायित्वों का दुरुपयोग करते हुए राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के विपरीत नियम विरुद्ध तरीके से राशियों का व्यय किया जाना पाया गया। उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन है। अतः श्री प्रमोद कुमार पाण्डेय उच्चतर मा. शि. शा.उ.मा.वि. रायपुर सोनौरी की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए सेवाएं मूल विभाग जिला शिक्षा अधिकारी जिला रीवा की ओर वापस करते हुए श्री लक्ष्मणधर द्विवेदी उच्च मा.शि. शा.उ.मा.वि. रतनगवां को विकासखंड स्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र हनुमना के पद का प्रभार तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक सौपा जाता है।

ALSO READ: Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना पर चलेगी कैंची, काटे जाएंगे 2 लाख महिलाओं के नाम

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!