Mauganj News: मऊगंज विधायक की पहल पर कैबिनेट की मंजूरी, 350 गांव के1 लाख एकड़ से ज्यादा रकवे में होगी सिंचाई
मऊगंज विधायक की पहल पर कैबिनेट बैठक में मंजूरी, 350 गांव की कुल 1 एकड़ से ज्यादा रखने की भूमि की होगी सिंचाई
Mauganj News: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की पहल पर कैबिनेट बैठक में क्षेत्र वासियों को लेकर बड़ी मंजूरी मिली है मऊगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 350 गांव के 1 लाख से ज्यादा रकवे की सिंचाई होगी.
सीतापुर हनुमना माइक्रो ऐरिगेशन परियोजना की प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है!इस परियोजना के माध्यम से हनुमना तहसील सहित मऊगंज क्षेत्र के किशानो के एक लाख ऐकड़ से ज्यादा रकवे की भूमि सिंचित हो सकेगी.
MP Metro Rail Vacancy: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दिए. विधायक श्री पटेल ने कहा है कि 4 हजार करोड रुपए इस परियोजना मे खर्च होंगे और आने वाले समय में मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के किसान खुशहाल होगा उनके खेतों में हरियाली आएगी.
भाजपा सरकार का उद्देश्य है की खेती के धंधे को लाभ का धंधा बनाना है. भाजपा सरकार जो करती है वह करती है, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीतापुर हनुमना माइक्रो लिफ्ट ऐरीगेशन परियोजना की घोषणा किए थे और आज प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मऊगंज क्षेत्र वासियों के सपने को साकार कर दिया है. अगर हर खेतों में बाणसागर का पानी पहुंचने लगेगा तो लोग प्राइवेट नौकरियां छोड़कर किसानी से मुनाफा कमाएंगे!और हमारे क्षेत्र का किसान खुशहाल होगा.
MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट बैठक में विंध्य के रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली को मिली बड़ी सौगात
One Comment