Business News

Mukesh Ambani Big Deal: Pepsi- Coke को कड़ी टक्कर देने के लिए मुकेश अंबानी ने मिलाया श्रीलंकाई कंपनी से हाथ

मुकेश अम्बानी ने श्रीलंका की प्रमुख कंपनी बेबरेज एलीफेंट हाउस से मिलाया है हाथ. इस साझेदारी के बाद pepsi और coka की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Mukesh Ambani Big Deal: भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी जिनका व्यापार तेल से लेकर रिटेल तक फैला हुआ है, उन्होंने एक श्रीलंका की बेबरेज कंपनी एलीफेंट हाउस ( Elephant House) से हाथ मिला लिया है. मुकेश अंबानी के सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट Campa में इंट्री लेते ही बाजार में खलबली मच गई थी जिसके बाद भारत मे सॉफ्ट ड्रिंक बनाने बाली कंपनी जैसे कोक और पेप्सी को कड़ी टक्कर मिली.

Mukesh Ambani Car Collection: कई करोड़ो की कारों के मालिक हैं मुकेश अंबानी, Rolls-Royce, Ferrari, Lamborghini भी हैं कलेक्शन में शामिल

लेकिन अब खबरों के मुताबिक मुकेश अंबानी ने पेप्सी और कोक की मुश्किलों को बढ़ाने के लिए एक और कदम उठा लिया है जिसके बाद इन सॉफ्ट ड्रिंक बनाने बाली कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने बाली है.

सॉफ्ट ड्रिंक बनाने बाली कंपनियों की बढ़ेगी मुश्किलें

मुकेश अंबानी के इस कंपनी से हाथ मिलाने से सॉफ्ट ड्रिंक बनाने बाली कंपनियों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.
Elephant House की पेरेंट कंपनी सीलोन कोल्ड स्टोर्स पीएलसी है जो श्रीलंका की एक प्रमुख कंपनी है. रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीओओ केतन मोदी द्वारा कहा गया कि एलिफेंट हाउस एक प्रमुख और प्रतिष्ठित ब्रांड है जिसकी बाजार में बहुत विश्वसनीयता है.

भारत के धुरंधर बल्लेबाज Virendra Sehwag Car Callection, Bentley और Bmw भी हैं शामिल

कंपनी सीओओ ने कहा की इस साझेदारी से कंपनी का पोर्टफोलियो और भी मजबूत होगा साथ ही यह साझेदारी हमारे बढ़ते एफएमसीजी पोर्टफोलियो में कंपनी का विश्वसनीय ब्रांड बेवरेज को जोड़ेगी, साथ ही इस साझेदारी से भारतीय ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के माध्यम से कई बेहतरीन ऑप्शन प्रदान होगा.

BYD Seal EV: भारत मे 5 मार्च को लांच होने बाली है ये धांसू कार, फीचर्स और कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!