Mauganj News: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल अचानक पहुंचे शासकीय विद्यालय, बच्चों से पूछा पहाड़ा
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल (Mauganj MLA Pradeep Patel) शासकीय विद्यालय में बच्चों से पहाड़ पूछते कमरे में हुए कैद, शिक्षकों को भी दिया आवश्यक दिशा निर्देश

Mauganj News: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल (Mauganj MLA Pradeep Patel) जो अपने अनोखे कारनामे के वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, अभी हाल ही में वह प्रयागराज महाकुंभ में एक माह का कल्पवास पूरा करके अपने विधानसभा क्षेत्र मऊगंज वापस आए हैं, लेकिन इसी बीच मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल अचानक शासकीय विद्यालय पहुंच गए जहां उन्होंने निरीक्षण करते हुए शिक्षा का स्तर जानने का प्रयास किया.
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल अचानक औचक निरीक्षण करने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गेंदुरहट पहुंच गए जहां सबसे पहले तो वह कक्षा में जाकर बच्चों से पहाड़ा पूछने लगे, विधायक प्रदीप पटेल खुद बच्चों के बगल में बैठकर उनसे पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली और कक्षा में मौजूद शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले में अब शिक्षकों की मनमानी खत्म, अब इस आधार पर होगा वेतन भुगतान
बच्चों को प्रतिदिन पढ़ाइए पहाड़ा – विधायक
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षा का स्तर चेक किया, जहां उन्होंने कई बच्चों से पहाड़ा पूछा लेकिन कुछ ही बच्चे पहाड़ा बता पाए, इसके बाद विधायक ने कक्षा में मौजूद शिक्षिका से कहा कि बच्चों को प्रतिदिन बार-बार पहाड़ा पढ़ाइए, जब बार-बार अभ्यास होगा तो बच्चों से पहाड़ भी आने लगेगा.