Madhya Pradesh

Mauganj News: मऊगंज जिले में खाली पड़े हैं पुलिस के स्वीकृत पद, 288 के जगह 169 की पदस्थापना

नवगठित मऊगंज जिले को नहीं मिला पर्याप्त पुलिस बल, रीवा जिले से उधारी पर चल रहा विभाग का कार्य

WhatsApp Group Join Now

Mauganj News: मध्य प्रदेश का नवगठित मऊगंज जिला जो 15 अगस्त 2023 को नए जिले के रूप में अपनी अस्तित्व में आया था मऊगंज को नया जिला तो बना दिया गया, लेकिन पुलिस बल स्थिति पहले जैसे ही बनी हुई है. जिला बनने के 9 महीने बाद भी स्वीकृत स्टाफ की पदस्थापना नहीं हो पाई. पुलिस थानों के अलावा विभागीय कार्य के लिए भी पर्याप्त पुलिस बल मौजूद नहीं है जिसका असर काम पर पड़ रहा है. 

ALSO READ: वोटिंग के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग, दो पीठासीन अधिकारी निलंबित BJP नेताओं पर FIR…

नया जिला बनने के बाद रीवा से 20 फीसदी बल मऊगंज जिले को देना था शासन ने रीवा जिले से 19 फीसदी बल व संसाधन मऊगंज को देने की गाइड लाइन बनाई थी जिस पर पुलिस लाइन से 19 फीसदी बल अलग कर मऊगंज भेज दिया गया था. इसके अतिरिक्त वाहन, स्टोर का सामान सहित अन्य संसाधन भी मऊगंज को उपलब्ध करवाए गए थे लेकिन उसके बाद मऊगंज में नया बल नहीं मिला जिससे काम प्रभावित हो रहा है. मऊगंज जिले में 288 स्वीकृत बल है लेकिन उसके मुकाबले यहां 169 का स्टाफ पदस्थ है. करीब 119 का स्टाफ यहां कम है. सर्वाधिक विवेचकों और मैदानी स्टाफ की कमी है. एक विवेचक के पास कई मामलों की जांच है.

ALSO READ: पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का दावा, विंध्य में इतनी सीट जीत रही है कांग्रेस

चालक की कमी से पुलिस आरक्षक चला रहे वाहन

जिले में वाहन चलाने के लिए कुल 16 वाहन चालकों के पद स्वीकृत किए गए हैं. लेकिन चार वाहन चालक ही जिले में पदस्थ है. जिसके कारण थानों में पदस्थ आरक्षक ही पुलिस का वाहन दौड़ा रहे हैं. करीब 12 वाहन चालक मऊगंज जिले में कम हैं. जिसकी वजह से कार्य भी प्रभावित होता है आवश्यकता पड़ने पर प्राइवेट वाहन चालकों का सहारा लेकर पुलिस अपना कार्य करती है.

ALSO READ: नेहा सिंह राठौर के “रीवा में का बा” गीत का किसान ने दिया तगड़ा जवाब, बताया “रीवा में ई बा..!”

मऊगंज जिले में यह है स्थिति

पद  स्वीकृत बल पदस्थ बल
SP 01 01
ASP 01 01
DSP 01 01
निरीक्षक  05 05
सूबेदार  01 01
उपनिरीक्षक  14 10
सहा. उपनिरीक्षक  36 26
प्रधान आरक्षक  57 20
आरक्षक  170 104

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!