Mauganj News: उपमुख्यमंत्री के गृह ग्राम में भारी अनियमितता, जंग लगी सरिया से हो रहा सीएम राईज विद्यालय का निर्माण
सीएम राईज हायर सेकेंडरी स्कूल ढेरा के भवन निर्माण में भारी अनियमितताएं,भोपाल से जांच करने पहुंची टीम
Mauganj News: मऊगंज जिले के ढेरा में लगभग 40 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से सीएम राईज विद्यालय भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है, यह विद्यालय कहीं और नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के गृह ग्राम में बनाई जा रही है, विद्यालय के निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं पाई गई यहां तक की जंग लगी सरिया से विद्यालय का निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है.
मऊगंज जिले के ढेरा में बनाई जा रही सीएम राईज विद्यालय का ठेका हरियाणा रोहतक की कंपनी MSLR प्राइवेट लिमिटेड को मिला है, लेकिन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के साथ-साथ घटिया सरिया का इस्तेमाल हो रहा है, जानकारी के अनुसार पी.आई.यू.विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार का ढेरा में यह खेल चल रहा है.
जी हां यह वही ढेरा है जहां से जन्मे राजेंद्र शुक्ला आज मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हैं, लेकिन इसके बावजूद भी यहां बिना किसी डर के खुलेआम भवन निर्माण में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है.
भोपाल से जांच करने पहुंची टीम
भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 28 देवेंद्र शुक्ला के द्वारा सीएम राईज विद्यालय भवन के निर्माण कार्य में चल रही अनियमितता की शिकायत की गई थी, जिसके बाद भोपाल से टीम जांच करने ढेरा पहुंची, जहां पाया गया कि जंग लगी सरिया और घटिया बिल्डिंग मटेरियल सामग्री से विद्यालय भवन का निर्माण कार्य चल रहा है.
जांच टीम के द्वारा पाया गया कि पुराने भवन का बिल्डिंग मटेरियल जिसे नीलम करना चाहिए था लेकिन ठेकेदार के द्वारा पुराने भवन से निकली सामग्री का नए भवन की फिलिंग में इस्तेमाल किया जा रहा है, इसके बाद जांच टीम ने मौके पर मौजूद जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए जांच प्रतिवेदन तैयार किया है.
ALSO READ: MPPSC Result 2022: मां-बाप के सपने को साकार कर मजदूर की बेटी बनी आबकारी उप निरीक्षक