MP Board Result 2024: छात्रों को नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, इस डेट तक जारी होंगे एमपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित MP Board Result 2024 अप्रैल में हो सकता है घोषित छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in से कर पाएंगे चेक
MP Board Result 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं (MP Board 10th 12th Exam) के छात्रों को अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि जल्द ही एमपी बोर्ड की परीक्षा परिणाम जारी होने वाले हैं.
आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार परीक्षा पिछले वर्ष के मुकाबले समय से पहले आयोजित की गई है और माना जा रहा है की परीक्षा परिणाम भी पिछले वर्ष के मुकाबले जल्द घोषित हो जाएगा. कॉपियों को चेक करने के लिए हजारों शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है जो लगातार कॉपियों को चेक कर रहे हैं. एमपी बोर्ड रिजल्ट (MP Board Result 2024) को लेकर जानकारी देते हुए बोर्ड के सचिव केडी त्रिपाठी ने बताया है कि नतीजे 15 अप्रैल 2024 तक घोषित हो सकते हैं.
MP Breaking: वल्लभ भवन में फैलती जा रही आग, मंत्रालय के कई दस्तावेज खाक होने का अंदेशा
अप्रैल में रिजल्ट जारी होने की संभावना – MP Board Result 2024
माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कुछ दिन पहले ही समाप्त हुई है. मंडल ने 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी और 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी 2024 से शुरू की थी. संभावना जताई जा रही है क्या अप्रैल में रिजल्ट जारी हो सकता है. हर एक जानकारी के लिए छात्र मंडल की आधिकारिक वेबसाइट को भी चेक कर सकते हैं.
आधे से अधिक कॉपियों का हो चुका मूल्यांकन
बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य भी लगभग आधा ही रह गया है. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 तारीख तक नतीजे जारी हो जाएंगे. हालांकि अभी इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
इस वेबसाइट के माध्यम से छात्र चेक कर पाएंगे MP Board Result
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा हो चुकी है अप्रैल में परीक्षा परिणाम भी घोषित हो जाएगा इसके लिए छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर अपना 10वीं या 12वीं का परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर डालने की जरूरत होगी. इसके बाद उनकी स्क्रीन पर परीक्षा परिणाम आ जाएगा.
MPESB MP Patwari Bharti: एमपी पटवारी भर्ती को लेकर बड़ी खबर, सेकंड राउंड की काउंसलिंग का आदेश जारी
मई में जारी जारी हुआ था एमपी बोर्ड 2023 का रिजल्ट
वर्ष 2023 में एमपी बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम 25 में 2023 को जारी हुआ था इस परीक्षा में मृदुल पाल 10वीं तो वही नारायण शर्मा ने 12वीं कक्षा में टॉप करते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया था. परीक्षा परिणाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए छात्र मंडल के अधिकारी वेबसाइट चेक करें.
2 Comments