Madhya Pradesh

MP Budget 2024: मध्य प्रदेश बजट वित्त मंत्री ने पेश किया 3 लाख 65 हजार करोड़ से अधिक का बजट, लाडली बहनों को इतने करोड़ का प्रावधान

special in MP Budget: मध्य प्रदेश सरकार ने आज अपना बजट पेश कर दिया है इस दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2024-2025 का बजट पेश करते हुए बजट के संबंध में जानकारी दी है

MP Budget 2024: मध्य प्रदेश सरकार ने आज विधानसभा में बजट पेश कर दिया है इस दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वर्ष 2024-2025 का बजट पेश करते हुए इसके संबंध में जानकारी दी है, इस बार 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपए से भी अधिक का बजट पेश किया गया है अगर पिछले बजट की बात की जाए तो यह 16% अधिक है.

बजट पेश करने से पहले सदन में विपक्ष ने खूब हंगामा किया इस दौरान नर्सिंग घोटाले पर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा और जमकर नारेबाजी की गई विपक्ष ने नारे लगाए कि भ्रष्टाचार बंद करो युवाओं के साथ न्याय करो इसी के साथ ही नर्सिंग घोटाले को लेकर विश्वास सारंग पर कार्यवाही की मांग की गई.

सरकार इस वित्तीय वर्ष में लाडली बहन सहित कई विभिन्न प्रकार की योजनाओं पर फोकस कर रही है जिसमें खेल, शिक्षा, कन्या विवाह, विकलांग, पर्यावरण रोजगार ,सहित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के लिए बजट पेश किया गया है लिए एक झलक मध्य प्रदेश बजट 2024 में डालते हैं.

MP Budget 2024: मध्य प्रदेश बजट वित्त मंत्री ने पेश किया 365 हजार करोड़ से अधिक का बजट, लाडली बहनों को इतने करोड़ का प्रावधान

बजट की कुछ खास बातें – special in MP Budget

  • लाडली बहन और लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 26560 करोड रुपए का प्रावधान
  • शिक्षा व्यवस्था के लिए 22600 करोड रुपए
  • खेल विभाग को 586 करोड़ का प्रावधान
  • प्रदेश में 22 नए आईटीआई शुरू होंगे जहां 5000 से अधिक सीटें बढ़ेंगी
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 250 करोड रुपए
  • विकलांगों के पेंशन के लिए 4421 करोड रुपए का प्रावधान होगा
  • 40 हजार 804 करोड़ रुपए जनजाति विकास के लिए.
  • उज्जैन सिंहस्थ महाकुंभ के लिए सभी मार्ग 8 लाइन अथवा 4 लाइन होंगे.
  • भूमि की सिंचाई के लिए 13596 करोड रुपए का प्रावधान.
  • ऊर्जा के क्षेत्र में 19000 करोड़
  • सिंचाई के लिए केन बेतवा लिंक परियोजना और पार्वती चंबल परियोजना
  • डिंडोरी जिले में श्री अन्न अनुसंधान.
  • वर्ष 2024-25 में गौवंश रक्षण वर्ष मनाया जाएगा.
  • गौशाला और गोवंश के लिए 250 करोड़ से अधिक का प्रावधान.
  • प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए 34% अधिक बजट.
  • महिला बाल विकास विभाग के लिए बजट में 81% की वृद्धि
  • महिला एवं बाल विकास विभाग को 560 करोड़ का प्रावधान.
  • मध्य प्रदेश में तीन नए विश्वविद्यालय खोले जाएंगे.
  • सरकार इस वर्ष 46000 पदों पर भर्ती निकलेगी.
  • मंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Thirth Darshan Yojna)  के लिए 50 करोड रुपए का प्रावधान.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!