MP News: Madhyapradesh को मिली एक नही तहसील, मध्यप्रदेश शासन ने की आधिकारिक घोषणा
MP News: मध्यप्रदेश में उप तहसील को तहसील का दर्जा दिए जाने की अधिकारिक घोषणा

MP News: मध्यप्रदेश को एक नही तहसील मिली है. ग्वालियर जिले की उप तहसील को तहसील बनाने की आधिकारिक घोषणा की गई है. इसके साथ ही मौजूदा नायब तहसीलदार पूजा यादव को पिछोर की तहसीलदार बनाया गया है.
बता दें कि पिछोर नगर परिषद को तहसील बनाने की घोषणा मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की थी. जिसको लेकर मध्यप्रदेश शासन ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है.
राजस्व से जुड़ी समस्याओं से मिलेगी मुक्ति
तहसील बनने के बाद पिछोर के साथ बिलौहा के लोगों को राजस्व से संबंधित समस्याओं के लिए डबरा नही जाना पड़ेगा. अब वहां के लोगों की समस्याओं का निराकरण वही पर हो सकेगा. पिछोर में अब तहसीलदार के साथ 4 नायब तहसीलदार भी बैठेंगे.
यह भी पढ़ें: Mauganj News: मऊगंज में हादसों का मंगलवार, 1 किशोरी की मौत 7 गंभीर घायल
इस तहसील के बनने के बाद ग्वालियर में 9 तहसीलें हो जाएगी जिनमे से ग्वालियर, डबरा, चिनोर, घाटीगांव, भितरवार, तानसेन, मोरार और पिछोर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Mauganj Police Transfer: मऊगंज पुलिस विभाग में तबादला की कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक ने जारी किया आदेश
यह भी पढ़ें: Rewa Lokayukta Action: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 3000 की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार का बाबू गिरफ्तार





