Mp News: BJP नेत्री के बेटे पर रेप का केस करने वाली पीड़िता ने की खुदकुशी की कोशिश, लिखा 6 पेज का सुसाइड नोट
बीजेपी नेत्री के बेटे पर रेप का केस करने वाली पीड़िता ने खाई नींद की चालीस गोलियां, हालत बिगड़ने पर परिजन ने अस्पताल में भर्ती कराया.

Mp News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे रजत शर्मा के खिलाफ रेप का केस करने वाली पीड़िता ने 6 पेज का सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि पीड़िता ने एक साथ 40 नींद की गोलियां खाई थी. हालत बिगड़ने पर परिजन द्वारा अस्पताल ले जाया गया. सुसाइड नोट में पीड़िता ने खुदकुशी करने की वजह, राजीनामा के लिए परेशान करना बताया था.
न्याय न मिलने के कारण पीड़िता करने जा रही थी खुदकुशी
मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली दुष्कर्म पीड़िता ने बुधवार की रात नींद की 40 गोलियां एक साथ गटक ली. जिसके बाद युवती की हालत बिगड़ने लगी. परिजनों ने आनंद फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस द्वारा इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी गई है.
ALSO READ: New Year 2026: अगर नए साल में करना है शराब पार्टी तो लेना होगा लाइसेंस, आबकारी विभाग ने तय की फीस
पीड़िता ने लिखा 6 पेज का सुसाइड नोट
पीड़िता ने खुदकुशी की कोशिश करने से पहले 6 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा था. इस सुसाइड नोट में पीड़िता ने लिखा है कि नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के बेटे रजत शर्मा ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.
इस मामले में लगातार नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा उसके पति, उसके बेटे रजत शर्मा सहित अन्य लोग राजीनामा के लिए लगातार उसे परेशान कर रहे हैं. उसको न्याय नहीं मिल पा रहा है. इसलिए वह खुदकुशी करने जा रही है.
30 अप्रैल 2025 को दर्ज कराया गया था रेप का केस
बता दे की 27 साल की पीड़िता ने नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के बेटे रजत शर्मा के खिलाफ शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि, उसकी दोस्ती कुछ साल पहले ही रजत शर्मा से हुई थी.
जिसके बाद दोनों में प्रेम हुआ. रजत ने शादी का वादा करके कई बार शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन अब रजत शर्मा ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया. पीड़िता ने बताया कि रजत ने उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी और वे दूसरी शादी करने जा रहा है. पुलिस ने तब मामला दर्ज कर जांच में लिया था.





