Latest News

Rewa News: रीवा के संजय गांधी अस्पताल में घोर लापरवाही, A Positive मरीज को चढ़ाने वाले थे O पॉजिटिव ब्लड

Rewa News: रीवा के संजय गांधी अस्पताल के ब्लड बैंक में घोर लापरवाही सामने आई है, जो अस्पताल के साथ Rewa के स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहें हैं. Sanjay Gandhi Hospital में एक महिला मरीज को दूसरे ग्रुप का खून चढ़ाने की तैयारी कर ली गई थी

WhatsApp Group Join Now

Rewa News: रीवा के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय से गंभीर लापरवाही सामने आई है, जो अस्पताल के साथ रीवा के स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर रहें हैं. अभी दिसम्बर में कुछ दिन पहले ही गायनी OT में आग लगने और नवजात शिशु का अधजला शव मिलने का मामला सामने आया था.

A Postive मरीज को O पॉजिटिव ब्लड चढ़ाने की थी तैयारी

रीवा संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में एक महिला मरीज को गलत ब्लड चढ़ाने की तैयारी कर ली गई थी। मरीज का ब्लड ग्रुप A पॉजिटिव था लेकिन ब्लड बैंक ने O पॉजिटिव की पर्ची थमा दी. गनीमत यह रही कि मरीज के पति ने यह पर्ची देख ली और जिसके बाद उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया.

यह घटना यह सोचने पर भी मजबूर कर रही है कि अगर महिला का पति जानकार न होता या कहे कि पढ़ा लिखा न होता और आंख बंद करके भरोसा कर लेता और सभी चीज़े ऐसे ही होने देता, तो आज उसका क्या अंजाम होता? आज ऐसे ही कई सवाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर खड़े हो रहें हैं.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर के निज सचिव को हटाने के बाद अब BRCC को हटाने की मांग

मरीज महिला के पति की वजह से बची जान

O ब्लड ग्रुप के पर्ची को जब मरीज के पति ने देख लिया, तो पूरे परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में ब्लड बैंक के दो कर्मचारियों को नोटिस जारी करके जबाब तलब किया है.

अधीक्षक ने दिया गैर जिम्मेदाराना बयान

जब इस घटना से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया तो इस लापरवाही पर अस्पताल अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा ने यह बयान दिया कि ठंड के मौसम में कभी कभी ब्लड सैंपल में “एग्लूटिनेशन” के कारण भ्रामक परिणाम आ जाते हैं. ऐसे मामले में टेक्नीशियन को स्लाइड विधि के साथ-साथ ट्यूब विधि से भी क्रॉस चेक कर लेना चाहिए था, लेकिन यहां लापरवाही की गई है. हालांकि उन्होंने माना कि गंभीर चूक हुई है और कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ALSO READ: आखिर क्यों बंद कमरे में मिले 52 ब्राम्हण विधायक, ऊत्तरप्रदेश का सियासी तापमान बढ़ा

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!