MP Nursing Exam Calendar: मध्य प्रदेश नर्सिंग परीक्षा का कैलेंडर जारी, प्रदेश के लाखों छात्र अब दे सकेंगे परीक्षा
मध्य प्रदेश में नर्सिंग के छात्रों को बड़ी खुशखबरी वर्ष 2020 से रुकी हुई परीक्षाएं वर्ष 2024 में होगी आयोजित, जारी हुआ नर्सिंग परीक्षा का कैलेंडर

MP Nursing Exam Calendar: मध्य प्रदेश का नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले के चलते लगभग 2020 से नर्सिंग के परीक्षाओं पर रोक लगी हुई थी सालों से परीक्षा का इंतजार करने वाले छात्रों के लिए आज एक बड़ी खबर है क्योंकि आज नर्सिंग परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है इसमें वर्ष 2020 से लेकर 2024 तक के छात्रों की परीक्षा का शेड्यूल है.
ALSO READ: MP News: विंध्य में कांग्रेस को बड़ा झटका, नगर परिषद अध्यक्ष समेत 11 कांग्रेसियों ने ज्वाइन की भाजपा
लाखों छात्र देंगे परीक्षा
मध्य प्रदेश नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामला कई वर्षों से चला रहा है जिसके चलते परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई थी इस कारण से लाखों छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा था, छात्र वर्ष 2020 से परीक्षा नहीं दे पा रहे थे अब नर्सिंग परीक्षा का कैलेंडर जारी होने के बाद लाखों छात्र परीक्षा दे सकेंगे.
जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020-21 सत्र से 25000 छात्र ANM और GNM की परीक्षा देंगे, इसी तरह से वर्ष 2019-20 में 20,000 वर्ष 2020-21 सत्र के लिए 30 हजार छात्र 2021-22 सत्र के 10,000 छात्र एवं वर्ष 2022-23 सत्र के 10 हजार छात्र बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और PB-BSC नर्सिंग की परीक्षा दे सकेंगे.
इस संबंध में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि सरकार बच्चों की भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करेगी सरकार हर कदम पर छात्रों के साथ है.
ALSO READ: MP News: एयरपोर्ट की तर्ज पर एमपी के इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, 500 करोड़ रुपये होंगे खर्च

BSC 1st इयर (2021-22 बैच) की परीक्षा का कैलेंडर

MSC 1st इयर (2021-22 बैच) की परीक्षा का कैलेंडर

PBBSC 1st इयर (2021-22 बैच) की परीक्षा का कैलेंडर







One Comment