Business NewsMadhya Pradesh

MP Heritage Train: ये है एमपी की इकलौती हेरिटेज ट्रेन, जहां मिलेंगे स्विट्जरलैंड जैसे नजारे जानिए किराया

MP Patalpani Kalakund Heritage Train: अगर आप भी प्रकृति की सुंदरता को देखना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश से बाहर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां इकलौती पातालपानी से कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन शुरू हो चुकी है

MP Heritage Train: अगर आप घूमने के शौकीन हैं बरसात के दौरान प्रकृति की सुंदर नजारे देखना चाहते हैं तो आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि मध्य प्रदेश में इकलौती हेरिटेज ट्रेन है (MP First Heritage Train) जो आपको ऐसे नजारे दिखाएंगे जो विदेशों में भी देखने को नहीं मिलते हैं. अगर आप प्रकृति की सुंदरता को देखना चाहते हैं तो आपको मध्य प्रदेश से कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है.

मध्य प्रदेश के डॉ. आंबेडकर नगर (महू) में प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन का सफर शुरू हो गया है. पहले चरण में यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को ही पातालपानी से कालाकुंड (MP Patalpani Kalakund Heritage Train) तक चलेगी, आगे यात्रियों की संख्या अनुसार इसे अन्य दिनों में भी संचालित करेंगे. वहीं, रेलवे इंदौर व महू से पातालपानी तक ट्रेन चलाने पर भी विचार कर रहा है.

ALSO READ: Railway News: यात्रीगण घर से निकलने के पहले ध्यान दें, रतलाम-नीमच के बीच ब्‍लॉक के कारण यह ट्रेनें रहेगी प्रभावित

पातालपानी से कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन किराया

महू से पातालपानी तक ब्राडगेज लाइन का निरीक्षण हो चुका है, हेरिटेज का सफर इंदौर-महू से भी शुरू हो सकता है, रेलवे ने इस वर्षा सीजन में वादियों के पहले सफर पर जाने वाली ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दी है, सभी PRS और IRCTC वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक किए जा सकते हैं, इस ट्रेन की खास बात यह है कि इसके टिकट की कीमत (Patalpani Kalakund Heritage Train Ticket Price) आपके पिज़्ज़ा से भी कम रखी गई है अगर आप एक में सफर करना चाहते हैं तो इसके लिए 265 रुपए और नॉन एसी में ₹20 का किराया रखा गया है.

ALSO READ: Rewa Govindgarh Rail Line: रीवा से गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाने की तैयारी, विद्युतीकरण का काम हुआ पूरा

स्विट्जरलैंड जैसे मिलेंगे नजारे

हेरिटेज ट्रेन से सैलानी पातालपानी से कालाकुंड (Patalpani Kalakund Heritage Site) तक वादियों का लुत्फ उठा सकेंगे, यह ट्रेन मार्ग में टनल से होकर भी गुजरती है, करीब 30KM के सफर में कई प्रमुख स्पॉट पर ठहरती है. पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन शनिवार सुबह 11.05 बजे पातालपानी (Train No. 52965 Patalpani-Kalakund Heritage Train) से चलकर दोपहर 1.25 मिनट पर कालाकुंड पहुंचेगी। वापस 4.30 बजे पातालपानी आएगी.

एमपी की इकलौती हेरिटेज ट्रेन (MP First Heritage Train) आपको प्रदेश में ही स्विट्जरलैंड जैसे नजारे दिखा सकती है इस सफर पर आपको प्रकृति की भरपूर सुंदरता बहते झरने वादियां देखने को मिलेगी यही कारण है कि यह एमपी की इकलौती हेरिटेज ट्रेन में बैठने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है अगर आप भी इस ट्रेन का सफर करना चाहते हैं तो आपको थोड़ा पहले ही टिकट बुक करना पड़ेगा.

ALSO READ: भारत की पहली शानदार Coupe SUV से उठा पर्दा, इस दिन बाजार में मारेगी एंट्री

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!