MP Patwari Bharti: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा को रद्द करवाने की मांग, अभ्यर्थियों ने सरकार को दी चेतावनी
मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर आंदोलन एक बार फिर से उग्र हो गया है अभ्यर्थी पटवारी भर्ती परीक्षा को रद्द करवा कर सीबीआई जांच करवाने की मांग कर रहे हैं - MP Patwari Bharti
MP Patwari Bharti: मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर आंदोलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ दिनों पहले इंदौर में अभ्यर्थियों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया था कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए सीबीआई जांच करवाने की मांग की गई थी. लेकिन एक बार फिर से आज पटवारी भर्ती परीक्षा से नाराज अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
यह प्रदर्शन काफी उग्र होता हुआ दिखाई दे रहा है अभ्यर्थियों ने सरकार को चुनौती भी दे दी है. आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार सीबीआई जांच करवाए. पटवारी घोटाला की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक की जाए और इस परीक्षा को रद्द किया जाए.
MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट बैठक में विंध्य के रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली को मिली बड़ी सौगात
मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2022-23 (MP Patwari Bharti) में कथित तौर पर घोटाले की बात कही गई थी. जिसके बाद इसकी जांच करने के लिए टीम गठित की गई थी काफी लंबी जांच के बाद जांच टीम ने पटवारी भर्ती परीक्षा को क्लीन चिट दे दिया था. इस भर्ती परीक्षा में सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों के नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया और अब ट्रेनिंग की डेट भी आ गई है.
लेकिन इसी बीच मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द करने और जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर फिर से आंदोलन शुरू हो गया है. भोपाल में अब लगातार की भीड़ बढ़ती ही जा रही है इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #28_फरवरी_भोपाल_चलो #पटवारी_फ़र्जी_नियुक्ति_रोको #MP_PATWARI_REEXAM जैसे ट्रेंड भी चलने लगे हैं.
विक्रांत भूरिया ने किया ट्वीट
मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में अब राजनीति शुरू हो गई है इसी बीच विक्रांत भूरिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक पर पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि “पटवारी भर्ती परीक्षा भर्तियों में हो रहे घोटालों के विरोध में मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ राज्य के युवा, आज राजधानी भोपाल की सड़कों पर हैं। हम मध्यप्रदेश सरकार से मांग करते है कि छात्रों के हित में, पटवारी भर्ती प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाई जाए और इसकी जांच CBI द्वारा कराई जाए।”
पटवारी भर्ती परीक्षा भर्तियों में हो रहे घोटालों के विरोध में मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ राज्य के युवा, आज राजधानी भोपाल की सड़कों पर हैं।
हम मध्यप्रदेश सरकार से मांग करते है कि छात्रों के हित में, पटवारी भर्ती प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाई जाए और इसकी जांच CBI द्वारा कराई जाए। pic.twitter.com/cKJz8leeHO
— Dr.Vikrant Bhuria (@VikrantBhuria) February 28, 2024
Mauganj News: मऊगंज जिले में अचानक पहुंचे रीवा आईजी एम एस सिकरवार, जानिए वजह