Mp Weather Update: दिन में धूप रात में ठंड और यहां है बारिश का अलर्ट, जानिए 22 जनवरी के मौसम का हाल
मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज़ बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. दिन में धूप खिली रहती है तो रात में ठंड और कुछ जगहों में तो बारिश की भी सम्भावना है. आइये Mp Weather Update के बारे में जान लेतें हैं.

Mp Weather Update: मध्यप्रदेश का मौसम इस समय किसी को समझ नही आ रहा है. किसी शहर में दिन में मौसम गर्म रहता है तो वहीं रात में तगड़ी ठंडी देखने को मिलती है. लेकिन वही बगल के शहरों में अलग मौसम देखा जा रहा है. जहां दिन में भी ठंडी हवा चलती है और रात में कड़ाके की ठंड पड़ने लगती है.
इसके अलावा ज्यादातर जगहों में हवा की दिशा बदलने के कारण ठंड गायब सी हो गई है. कुछ शहर ऐसे हैं जहां तापमान 20-25 डिग्री से ऊपर भी देखा गया. आइये बिस्तार से Mp Weather Update में कुछ शहरों के मौसम के हाल को जान लेतें हैं.
Mp Weather Update: इन जिलों में हो सकती है बारिश
मध्यप्रदेश के मौसम के बदलते तेवर की वजह से कुछ जगह मे मानो ठंड चली सी गई है. और वही कुछ शहर ऐसे हैं जहाँ दिन का मौसम तो नॉर्मल रहता है लेकिन रात में वहां कड़ाके की ठंड पड़ती है. मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया में बारिश देखने को मिल सकती है.
ALSO READ: Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना में चली कैंची, काटे गए इतने महिलाओं के नाम
Mp Weather Update: इन शहरों में रहेगा घना कोहरा
मौसम के बदलते मिजाज की वजह से कुछ जगहों में मौसम ने लोगों को ठंड से राहत दे दी है लेकिन कुछ जगह अभी भी ठंड है. इसके अलावा कुछ जिलों में कोहरे का प्रकोप अभी भी जारी रहेगा. मैहर, निवाड़ी, टीकमगढ़, मुरैना, छतरपुर, भिंड, दतिया, ग्वालियर जैसे शहरों में मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
ALSO READ: MP Breaking News: तस्करों के साथ Birthday Party पड़ी 2 पुलिसकर्मियों को भारी, SP ने किया निलंबित
One Comment