Rewa News: मिलर्स को लाभ पहुंचाने के मामले में नप गए नान के कनिष्ठ सहायक, जिम्मेदारों को भी नोटिस जारी
रीवा जिले में कुछ चिन्हित मिलर्स को लाभ पहुंचाने के मामले में नॉन के कनिष्ठ सहायक को निलंबित करते हुए जिम्मेदारों को कारण बताओं नोटिस जारी की गई है
Rewa News: रीवा जिले में कुछ चिन्हित मिलर्स को लाभ पहुंचाने के मामले में नियमों की अनदेखी करने वाले नॉन के कनिष्ठ सहायक को निलंबित कर दिया गया है, साथ ही अन्य जिम्मेदारों को भी कारण बताओ नोटिस जारी की गई है, जिसमें आरोप पत्र भी सौंपा गया है.
मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक प्रताप नारायण यादव ने निलंबन आदेश जारी करते हुए कहा है कि मिलिंग प्रभारी प्रियांश पाठक की भूमिका को जांच दल ने सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत माना है. इन्हें मिलिंग के लिए डीओ डिपाजिट, मिलर्स की बैंक गारंटी, एफडीआर का सत्यापन एवं पुष्टि के साथ ही आनलाइन देयकों का परीक्षण और निस्तारण आदि का कार्य सौंपा गया था. जांच में इनकी लापरवाही खुले तौर पर सामने आई, जिसके बाद कारण बताओ नोटिस दिया गया था लेकिन जवाब समाधानकारक नहीं पाया गया जिसकी वजह से निलंबित करते हुए जबलपुर के क्षेत्रीय कार्यालय में अटैच किया गया है। बताया गया है कि उक्त कर्मचारी अभी परिवीक्षा अवधि में है.
वित्त प्रबंधक को आरोप पत्र जारी
मिलर्स को नियम विरुद्ध लाभ पहुंचाने के मामले में कराई गई जांच में नॉन के वित्त प्रबंधक टीपी डेहरिया को आरोप पत्र दिया गया है, जिसमें 15 दिन के भीतर जवाब तलब किया गया है। आरोप है कि परिवहन के देयक में पांच प्रतिशत के कमीशन की मांग की गई. दो मिलर्स का भुगतान कर शेष की राशि रोकने, फर्जी एफडी दर्ज कराने सहित अन्य आरोप हैं, साथ ही यह भी कहा गया है कि जांच के दौरान कई शिकायती बिन्दु आंशिक रूप से पुष्ट भी हुए हैं.
ALSO READ: MP Weather: मध्य प्रदेश में स्ट्रांग वेदर सिस्टम एक्टिवेट 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
2 Comments