Renault Duster: भारत में आने से पहले ही हुआ डस्टर का क्रैश टेस्ट, रेटिंग कोई खास नही, जानें डिटेल
भारत में 2025 में डस्टर को लांच किया जाना है लेकिन इसके पहले ही इस गाड़ी का क्रैश टेस्ट किया गया है जो कुछ खास नही रहा. आइये डिटेल से जानतें हैं.

Renault Duster: डस्टर भारत की पॉपुलर कार में से एक है जो हाल फिलहाल भारत में मौजूद नही है. लेकिन यह जल्द भारतीय बाजार में अपना कदम रखने बाली है. हालहि में इस गाड़ी का क्रैश टेस्ट भी किया गया है जिसका रिजल्ट कुछ खास नही रहा.
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय बाजार में नई जनरेशन रेनॉल्ट डस्टर को साल 2025 के मिड में लॉन्च किया जा सकता है. और उससे पहले ही इस गाड़ी का Euro NCAP में क्रैश टेस्ट किया जा चुका है जिसमें इस गाड़ी को 3 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है.यह सेफ्टी रेटिंग कुछ खास नहीं है,
लेकिन यह रेटिंग भारतीय बाजार में आने वाली डस्टर पर लागू नहीं होगी. क्योंकि जिस गाड़ी का क्रैश टेस्ट किया गया है और जो गाड़ी भारतीय बाजार में लांच होगी उन दोनों के स्पेक में अंतर होगा, जिसकी वजह से यह दोनों सेफ्टी रेटिंग अलग-अलग हो सकती हैं.
आइये इस गाड़ी के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं कि भारत मे आने बाली डस्टर में क्या- क्या फीचर्स मिलेंगें.
नोट: Euro NCAP में जिस Renault Duster का क्रैश टेस्ट किया गया है वह यूरो-स्पेक डस्टर है. और यह यूरो एनसीएपी सुरक्षा रेटिंग, भारत मे लांच होने बाली डस्टर पर लागू नही होगा.
फीचर्स
Renault Duster के फीचर्स की बात करें तो इस बार डस्टर में काफी लोडेड फीचर्स दिए जाएंगे जिसमे ड्यूल जोन AC, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार, वॉइस असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.
ALSO READ: Nissan X- Trail: Toyota Fortuner को कड़ी टक्कर देने आ रही है निसान की यह एसयूवी, जानिए डिटेल
इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
भारत मे लांच होने के बाद रेनॉल्ट डस्टर का सीधा मुकाबला 5 सीटर के साथ-साथ 7 सीटर बाली गाड़ियों से होगा क्यों कि रेनॉल्ट भारतीय बाजार को काफी अच्छे से समझता है और इस गाड़ी को काफी अग्रेसिव कीमत में लांच कर सकता है. जिसके बाद कई गाड़ियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं जिसमे से क्रेटा, सेल्ट्स, हैरियर, सफारी, XUV700 के अलावा और भी कई गाड़ियां शामिल हैं.
ALSO READ: Tata Curvv: हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देने आ रही टाटा की यह शानदार कूपे एसयूवी, जानिए डिटेल्स
चीखती आवाजें की राय: अगर इस गाड़ी को काफी अग्रेसिव प्राइस और पेट्रोल इंजन के साथ- साथ डीजल इंजन के ऑप्शन विकल्प में भी लांच किया जाए, तो यह गाड़ी मार्केट में मौजूदा गाड़ियों को काफी टक्कर दे सकतीं हैं.
One Comment