Mauganj News: मऊगंज जिले में घिनौना कृत्य, मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति हटाकर लिख दिया “जय भीम”
मऊगंज जिले में भगवान भी नहीं है सुरक्षित, बदौआ गाव स्थित मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति गायब, आरोपियों ने मंदिर की दीवार पर लिख दिया जय भीम
Mauganj News: मऊगंज जिले में अब भगवान भी सुरक्षित नहीं है जिसका उदाहरण नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बदौआ गांव से समने आया है, मऊगंज जिले में सामाजिक सौहार्द बिगड़ने के उद्देश्य से लगातार ऐसे घिनौने कृत्य को अंजाम दिया जा रहा है, अभी हाल ही में महेवा से मूर्ति पर पेशाब का मामला सामने आया था लेकिन अब कुछ दिन बाद ही दूसरा मामला मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बदौआ गांव से सामने आया है.
अज्ञात आरोपियों के द्वारा वर्षों पुराने मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति को ही गायब कर दिया गया और दीवाल पर आरोपियों ने “जय भीम” लिख दिया, सुबह 7 बजे लोग मंदिर पहुंचे तो देखा कि हनुमान जी की मूर्ति मंदिर के अंदर से गायब है. जिसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों की लंबी भीड़ मंदिर परिसर में एकत्रित हो गई.
ALSO READ: MP News: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 12 हजार रुपये वेतन पाने वाला समिति प्रबंधक निकला करोड़पति
पूरे मामले की जानकारी नईगढ़ी थाना पुलिस को भी दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची जो हनुमान जी मूर्ति की खोज में लगी रही लेकिन भगवान के साथ इस तरीके की हरकत करने बालों का अभी तक कुछ भी सुराग नहीं लग पाया है.
तुमको बाप बदलना है तो खुलेआम बदलो – कुंज बिहारी तिवारी
अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी इस घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे उन्होंने कहा कि क्षेत्र में धर्म परिवर्तन और ईसाई मिशनरी कम कर रही है जो लगातार लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं कुंज बिहारी तिवारी ने कहा कि तुम्हें अगर अपना बाप बदलना है तो बेशक खुलेआम बदलो, लेकिन इस तरह से कायरों वाला कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ALSO READ: Mauganj News: कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन में एक नामजद सहित कई अन्य पर मामला दर्ज
अगर शासन प्रशासन तत्काल इनके ऊपर कार्यवाही नहीं करता है तो हम सब आगे की रणनीति तय करेंगे, इसके पूर्वी भी नईगढी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मंदिर के अंदर रखी भगवान की मूर्ति में पेशाब करने का भी एक माह पूर्व मामला सामने आया था जिसमें आरोपी गिरफ्तार भी हो चुका है. वही नईगढी और बराव गांव स्थित गणेधाम मंदिर में चोरी का मामला भी 20 दिन पहले काफी गर्म रहा है, अब एक बार फिर मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति गायब होने के बाद लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा है.
ALSO READ: लुंगी पहन कर महिला फरियादियों को भगाते हुए कैमरे में कैद हुए बृहस्पति पटेल, वीडियो वायरल
2 Comments