Mauganj News: मऊगंज जिला मुख्यालय में अब होंगे दो पुलिस थाने, भवन के लिए भूमि चिन्हित
मऊगंज जिला मुख्यालय में अब होंगे दो पुलिस थाना, सिविल लाइन थाना खोलने के लिऐ भूमि चिन्हित की गई है.
Mauganj News: मऊगंज जिला मुख्यालय में अब दो पुलिस थाना हो जाएंगे जिसके लिए भूमि चिन्हित की गई है और प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, मऊगंज शहर में अभी एक पुलिस थाना स्थापित है जिसे आने वाले समय मे सिटी कोतवाली के रूप में जाना जाएगा क्योंकि अब सिविल लाइन थाना खोलने की भी कबायद शुरू हो गई है, सिविल लाइन थाना खोलने के लिए घूरेहटा कला में भूमि भी चिन्हित की गई है.
ALSO READ: Mauganj News: गौ-तस्करी और गौ-हत्या में नंबर वन जिला बना मऊगंज, शाहपुर से आया एक और बड़ा मामला
अपराधों पर होगा नियंत्रण
मऊगंज जिला मुख्यालय में अब दो पुलिस थाना खुलने जा रहे है. इससे अपराधों में नियंत्रण होगा अभी एक थाना होने की वजह से पुलिस स्टाफ की कमी है और आए दिन बढते अपराधो की बजह से समय पर पुलिस जांच विवेचना नहीं कर पाती. क्योंकि जिला मुख्यालय मऊगंज का यह सबसे बड़ा थाना है और दो सौ से ज्यादा गांव इस थाना क्षेत्र अंतर्गत आते हैं, अब सिविल लाइन थाना खुल जाने से क्षेत्रफल दो भागो मे बट जायेंगा. माना जा रहा है कि एक थाना क्षेत्र शहरी वही दूसरा ग्रामीण क्षेत्र की सीमाओं को कवर करेगा.
ALSO READ: MP News: महिला महापौर शारदा सोलंकी के दसवीं की मार्कशीट निकली फर्जी, कोर्ट ने कहा दर्ज करो FIR
सिंचाई विभाग की भूमि पर बनेगा यातायात पुलिस थाना भवन
मऊगंज जिला तो बना पर जिला जैसा स्वरूप दिखने में करीब 7 वर्ष से ज्यादा का वक्त अभी लग सकता है. ऑफिस कार्यालय निर्माण के लिए भूमि चिन्हित की जा रही है. इसी कड़ी में यातायात थाना भवन के निर्माण की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके लिए मऊगंज सिंचाई विभाग की भूमि को चिन्हित किया गया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में चुपके से बड़ा तबादला, लेकिन थाना प्रभारियों की पदस्थापना ने मचाया शोर
One Comment