Madhya PradeshRewa news

Rewa News: रीवा कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तीन दर्जन से ज्यादा विद्यालयों को जारी किया नोटिस

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने तीन दर्जन से अधिक विद्यालयों को जारी किया कारण बताओं नोटिस

Rewa News: प्राइवेट विद्यालय संचालकों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर मनमानी फीस बढ़ाने वाले तीन दर्जन से ज्यादा प्राइवेट विद्यालयों को जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने नोटिस जारी किया है.

मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) नियम 2017 प्रकाशित दिनांक 26 जून 2018 एवं नियम 2020 प्रकाशित दिनांक 02.12.2020 अधिसूचित किया जाकर वर्तमान समय में लागू हैं. उक्त अधिनियम की धारा 4 (2) में वर्णित प्रावधानों के विपरीत संस्थाओं द्वारा प्रस्तावित फीस संरचना में वृद्धि हेतु प्रकिया का पालन न करते हुये निर्धारित से ज्यादा कि शुल्क वृद्धि की गई है.

संस्था द्वारा मनमाने ढंग से प्रत्येक वर्ष बिना सक्षम अधिकारी की अनुज्ञा प्राप्त किये हुये निर्धारित मापदण्ड से ज्यादा शुल्क में वृद्धि कर दी जाती है. उक्त कृत्य से विद्यालय संचालन के प्रति स्वेच्छाचारिता एवं शासनादेशों की अवहेलना परिलक्षित होती है. जिसके लिये विद्यालय प्रबंधन व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार है.

ALSO READ: CM मोहन यादव के निर्देश पर प्राइवेट स्कूल संचालकों पर बड़ी कार्यवाही, 18 स्कूलों पर दर्ज हुआ FIR

इन स्कूलों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रीवा की ओर से मनमानी फीस बढ़ाने वाले तीन दर्जन से अधिक प्राइवेट विद्यालयों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है जिसमें बीबीएस उ०मा०वि० नेहरूनगर, बीबीएस उ०मा०वि० आजाद नगर, साई पब्लिक स्कूल समान, बीएनपी उ०मा०वि० खौर कोठी, बीएनपी उ०मा०वि०शारदापुरम, बीएनपी उ०मा०वि० जेलमार्ग, रीवा इन्टरनेशनल स्कूल रतहरा, विजडम वैली सीनियर सेकेन्डरी स्कूल द्वारिका नगर शामिल है

इसके अलावा इन्टीगिटी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल चिरहुला, किड्स वर्ल्ड सी०से० स्कूल रमकुई, किड्स वर्ल्ड सी०से० स्कूल रमकुई, किड्स वर्ल्ड सी०के० सकूल करही, वनस्थली पब्लिक स्कूल रतहरा, सेन्ट्रल एकेडमी सिविल लाइन्स रीवा, गीतांजलि पब्लिक स्कूल सिविल लाइन्स रीवा, बालभारती सीनियर सेकेन्डरी सकूल सिरमौर चौराहा, राजहंश सीनियर सेकेन्डरी स्कूल सिरमौर चौराहा.

ALSO READ: गर्मियों के मौसम में शुरू करें कम लागत वाला यह बिजनेस, एक कमरे की दुकान से होगी शानदार कमाई

ज्ञानस्थलि सीनियर सेकन्डरी स्कूल सिरमौर चौराहा, बिल्लाबांग हाई इन्टरनेशल स्कूल खैरा चोरहटा, ज्योति सीनियर सेकन्उरी स्कूल बरा समान, फोमेन्स मेमोरियल स्कूल गुढ चौराहा, माउन्ट लिटेरा जी स्कूल मनकहरी, गुरूकुल उ०मा०वि० खैरा चोरहटा, सेकेड हाई कान्वेन्ट स्कल पडरा, दिल्ली पब्लिक स्कूल अटरिया उमादत्त उ०मा०वि० ढेकहा, जेजे कान्वेन्ट स्कूल ढेकहा, संस्कार वैली सकूल मैदानी.

डीपाल स्कूल मैदानी, टेन्डर हार्ट डिहिया, गीता ज्योती उ०मा०वि० बजरंग नगर, दीप ज्योति उ0मा0वि0 बरा, सेंट मैरी अनंतपुर, चाइल्डन अकादमी अनंतपुर, मल्टीफॉर्म अजगरहा, वेदांता उ०मा०वि० अजगरहा को मनमानी तौर से फीस बढ़ाने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है.

इसके अलावा इन सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि सत्र 2021-2022, 2022-23, 2023-24 मे ली गई एवं वर्तमान सत्र 2024-2025 में ली जाने वाली शुल्क का मदवार, कक्षावार तुलनात्मक चार्ट तैयार कर तीन दिवस के अन्दर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष संचालक/प्राचार्य स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें इसमें किसी भी स्थिति में प्रतिनिधि को मान्य नहीं किया जाएगा.

ALSO READ: जबलपुर लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही, 1 लाख की रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार

विद्यालय द्वारा प्रेषित जानकारी एवं अभिलेख में अधिनियम का उल्लंघन पाये जाने की दशा में मध्य प्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विशयों का विनियमन) नियम 2020 की धारा 09 में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत विस्तृत जांच कराई जाकर विधि सम्मत दण्ड अधिरोपित किया जाकर कार्यवाही संपन्न की जाएगी जिसकी पूरी जवाबदारी खुद विद्यालय प्रबंधन की होगी.

रीवा जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने जारी किया नोटिस

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!