Pm Narendra Modi Car: इन खूबियों बाली कार में सफर करतें है पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए कीमत और फीचर्स
भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जिस कार में सफर करतें हैं उस कार में कई सारी खूबीयों का भंडार हैं और शायद आप न जानतें हों. आइये आज पीएम नरेंद्र मोदी की कारों के बारे में जानतें हैं
Pm Narendra Modi Car: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलेटप्रूफ कार में सफर करतें हैं, यह शायद सबको पता होगा लेकिन इस कार की और क्या खूबी है और कितनी कीमत है यह आज हम बात करेंगे.भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार को अलग तरह से डिजाइन किया गया है जो दुनिया की सुरक्षित कारों में से एक है.
पीएम की कार को इतना सुरक्षित बनाया गया है कि इसमें बड़े हमले भी बेअसर है साथ ही हमले के बाद क्षतिग्रस्त हालत में भी यह गाड़ी 100 किलोमीटर से भी ज्यादा तक का सफर आराम से कर सकती है. इस गाड़ी के टायर भी अलग तरीके से बनाया गया है जो काफी मजबूत है.
काफिले में कई लक्सरी गाड़ियां भी रहतीं हैं शामिल
आपने टीवी न्यूज, सोशल मीडिया या फिर कहीं न कहीं प्रधानमंत्री मोदी का काफिला तो देखा होगा. इन काफिलों में पीएम मोदी को Range Rover या Toyota Land Cruiser में देखा होगा. यह दोनों कार कई खूबियों से लैस हैं जिसमें सुरक्षा की कड़े इंतजाम किये गए हैं.
पीएम मोदी के काफिले में और भी कई लक्सरी गाड़ियां जैसे Bmw 7 Series, Bmw X3, Mercedes Benz भी शामिल रहती हैं. पीएम मोदी के काफिले में शामिल ये सभी कारें हर तरीके की परिस्थितियों से निपटने में सक्षम हैं.
प्रधानमंत्री की कार को कितने सालों में बदल दिया जाता है?
Pm Narendra Modi Car को सरकारी सूत्रों के अनुसार बदलने का समय एसपीजी की तरफ से 8 साल का मानदंड था लेकिन अब इस समय सीमा को 6 साल कर दिया गया है. आपको पता ही होगा कि पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी (SPG) की है. इसलिए पीएम मोदी की सुरक्षा के कई अहम फैसले SPG ही लेती हैं.
Rajinikanth Car Collection: आलीशान घर के साथ करोड़ों की कारों के मालिक है रजनीकांत
प्रधानमंत्री की कार को कौन चुनता हैं?
प्रधानमंत्री कौन सी कार से चलेंगे और उनकी कार कैसी होगी, इन सब चीजों का चयन एसपीजी (SPG) करती है और कार को सुरक्षा के हिसाब से मोडिफाइड भी करवाती है.
कीमत
पीएम नरेंद्र मोदी की रेंज रोवर ( Range Rover) की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है
2 Comments