Mauganj News: मऊगंज में दिल दहला देने वाला मामला, चूहा मारने के लिए टमाटर में रखा जहर, 4 साल की मासूम ने खाया हुई मौत
Mauganj News: मऊगंज जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां चूहा मारने के लिए घर के लोगों ने टमाटर में जहर रखा था जिसे खाने के बाद 4 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई
Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां चूहा से परेशान होकर घर के लोगों ने चूहा मारने की दवा को टमाटर में डालकर रख दिया और फिर इस जहरीले टमाटर को 4 साल की मासूम बच्ची ने खा लिया जिसके कारण उपचार दौरान उसकी मौत हो गई.
यह दिल दहला देने वाला मामला मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पातुलखि गाव से सामने आया है, बता दें कि कृतिका केवट पुत्री सुमन केवट उम्र 4 वर्ष जो घर में खेल रही थी, खेलने के दौरान ही उसे एक टमाटर मिला जिसे बच्ची ने खा लिया, इस टमाटर में घर के लोगों ने चूहा मारने की दवा मिला रखी थी.
घर के लोगों ने देखा कि बच्ची ने टमाटर खा लिया है जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और तत्काल उसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती करवाया गया, यह पूरा घटनाक्रम 24 जनवरी का बताया जा रहा है जहां संजय गांधी अस्पताल रीवा में मासूम बच्ची कृतिका केवट का उपचार चल रहा था लेकिन 25 जनवरी को बच्ची ने दम तोड़ दिया.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में बनेगा 100 बिस्तर का नया अस्पताल भवन, सरकारी भूमि से हटेगा अतिक्रमण
चूहों के आतंक से परेशान था परिवार
घर में चूहों का आतंक इस कदर था कि काफी समय से परिवार के लोग परेशान थे, अंत में वह बाजार से चूहा मारने की दवा (सल्फास) लेकर आए जिसे उन्होंने टमाटर के अंदर डालकर रख दिया, परिवार के लोगों को लगा कि चूहा टमाटर खाएगा और फिर उसकी मौत हो जाएगी.
लेकिन घर के लोगों ने टमाटर को घर के कोने में ही रख दिया और बाद में 4 साल की मासूम बच्ची कृतिका केवट खेलते खेलते जहरीले टमाटर के पास पहुंच गई बच्ची ने टमाटर उठाया और उसे आधा खा लिया, परिजनों को जानकारी हुई कि बच्चे ने जहरीला टमाटर खाया है इसके बाद उसे गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती करवाया गया जहां आज 4 साल की मासूम बच्ची ने अंतिम सांस ली.
ALSO READ: Mp Weather Update: दिन में धूप रात में ठंड और यहां है बारिश का अलर्ट, जानिए 22 जनवरी के मौसम का हाल
One Comment