Mauganj News: मऊगंज की चर्चित जलेबिया के ठिकाने में पुलिस की दबिस, गांजा के साथ दो महिला गिरफ्तार
मऊगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वर्षों से गांजा के कारोबार में संलिप्त दो महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Mauganj News: मऊगंज नगर की चर्चित जलेबिया के ठिकाने पर पुलिस ने दविश देकर प्रतिबंधित गांजा बरामद किया है, मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन द्वारा जिलेभर में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान में एसडीओपी अंकित सूल्या के मार्गदर्शन में मऊगंज पुलिस ने दविस देकर प्रतिबंधित गांजा बेचते समय दो महिला को हिरासत में लेकर उनसे अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ शुरू कर दिया है.
मऊगंज की चर्चित जलेबिया के ठिकाने पर पुलिस ने दबिश देकर गांजा के साथ एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इनके कब्जे से 2 किलो 800 ग्राम प्रतिबंधित गांजा जप्त किया है. जिसकी बजारू कीमत 28 हजार रुपए आकी गई है, पकड़ी गई दोनों महिलाओं से पुलिस अब अन्य तस्करों का पता लगाने में जुटी है, माना जा रहा है कि एक के बाद एक चैन जोड़कर पुलिस अब तस्करों की कमर तोड़ेने की तैयारी में है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस कर्मियों का थोक बंद तबादला, एसपी वीरेंद्र जैन ने जारी की आदेश
पहली बार पुलिस के हाथ लगी जलेबिया
मऊगंज नगर के चाक मोड़ स्थित खुले आसमान के नीचे वर्षों से नशे का कारोबार संचालित करने वाली जलेबिया पहली बार पुलिस के हाथ लगी है दरअसल जलेबिया के ठिकानों पर पहले भी पुलिस ने दविश दिया था लेकिन पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिल पाई थी, आखिरकार पुलिस ने जलेबिया केवट पति संगम लाल केवट चाक मोड वार्ड क्रमांक 2 मऊगंज एवं प्रेमवती केवट पति जगदीश केवट वार्ड क्रमांक 2 चाक मोड मऊगंज को हिरासत में लिया है.
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ दौरान जलेबिया ने बताया है की पति संगम लाल केवट उसे गांजा लाकर देता है और फिर हम लोग इसे फुटकर में बिक्री करते हैं.
ALSO READ: MP News: प्रबंधक और विक्रेताओं ने मिलकर कि खाद्यान्न की कालाबाजारी, 45.41 लाख रुपए का नोटिस जारी