Madhya Pradesh Police: मध्य प्रदेश के पुलिस कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, वेतन भत्ते में वृद्धि का आदेश जारी
होली से पहले मध्य प्रदेश के पुलिस कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा भट्टे में वृद्धि को लेकर पुलिस मुख्यालय भोपाल ने जारी किया आदेश
Madhya Pradesh Police: मध्य प्रदेश के पुलिस कर्मचारियों को होली से पहले बड़ा तोहफा मिला है. पुलिस कर्मचारियों के भत्तो में वृद्धि को लेकर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा एक नया आदेश जारी किया गया है. पुलिस प्रशिक्षण शाला (एमटी) विशेष सशस्त्र बल इकाइयों के अंतर्गत आती हैं.
पुलिस प्रशिक्षण शाला (एमटी) में भर्ती हुए समस्त अराजपत्रित अधिकारियों को विशेष सशस्त्र बल (SAF) को 1000 रुपये भत्ते की पात्रता होगी. साथ ही पुलिस प्रशिक्षण शाला एमटी के विशेष सशस्त्र बाल संवर्ग के समस्त अराजपत्रित कर्मचारियों को भी इसका लाभ होगा.
MP Employee News: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, समय से पहले जनरेट होगा वेतन
किंतु विशेष सशस्त्र बल के अलावा अन्य संवर्ग से पदोन्नति स्थानांतरण तथा प्रतिनियुक्ति आदि पर आए कर्मचारियों को इसकी पात्रता नहीं होगी. पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण शाला (एमटी) भोपाल ने पुलिस मुख्यालय भोपाल को पुलिस कर्मचारियों के भत्ते को लेकर पत्राचार किया था. इसके बाद इस मुख्यालय ने ₹1000 भत्ते देने की अनुमति प्रदान किया है.
One Comment