Madhya Pradesh

Pradhan Mantri Awas Yojana: रीवा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक इतने परिवारों को मिला सपनों का घर

रीवा जिले मे Pradhan Mantri Awas Yojana में 1.41लाख गरीब परिवार को मिला पक्का मकान, गरीबों के सपने हुए साकार

WhatsApp Group Join Now

Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित की गई प्रधानमंत्री आवास योजना से रीवा जिले मे गरीबों का सपना साकार हुआ है. रीवा जिले में अब तक 1.41 लाख गरीब परिवारों ने पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) का लाभ लेते हुए पक्का मकान निर्माण कराया है. वहीं कई हितग्राही पहले और दूसरी किस्त लेने के बाद भी राशि दूसरे कार्यों में खर्च कर दी अब सरकार उनका ख्याल करने जा रही है.

रीवा जिले (Rewa District) में वर्ष 2016-17 से 2023-24 तक एक लाख 49 हजार 630 गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत पक्का मकान देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिसमे एक लाख 49 हजार 600 हितग्राहियों की खातों में पहली किस्त भेजी गई थी पर 1.41 लाख हितग्राहियों ने ही मकान का निर्माण कराया लेकिन 8879 हितग्राहियों ने शान द्वारा खाते में भेजी गई राशि ही हजम कर ली

भवन निर्माण न कराने वालो से होगी वसूली वा FIR

प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) का पैसा लेकर घर निर्माण न कराने वाले 8879 हितग्राहियों से वसूली के साथ पुलिस थाने मे FIR दर्ज करने की तैयारी चल रही है. अधिकारियों के दबाव के बाद जिले में 266 लोगों ने खर्च किए गए आवास का पैसा वापस भी कर दिया है!वही 320 हितग्राहियों के खाते में पैसा आने के बाद वे इस दुनिया से विदा हो गए,जिसके कारण उनके मकान का निर्माण अधूरा रह गया.

रीवा जिले में प्रधानमंत्री आवास की प्रगति -Pradhan Mantri Awas Yojana Rewa

जनपद लक्ष्य पूर्ण हुए निर्माण
रीवा 15823 14733
रायपुर 19718 18471
गंगेव 18089 17002
मऊगंज 12905 12140
हनुमना 19945 18195
नईगढी 7864 7256
जवा 18084 17320
सिरमौर 20855 19953
त्योथर 16847 15731

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए आप पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट को भी चेक कर सकते हैं जहां पर आपको आवेदन संबंधित भी समस्त जानकारियां मिल जाएगी

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!