Madhya Pradesh

MP News: चुनाव हारने के बाद भी रामनिवास रावत को मंत्री बनाए रखने की तैयारी, भाजपा लगाएगी यह जुगाड़

Ramniwas Rawat: रामनिवास रावत का इस्तीफा अब तक नहीं हुआ स्वीकार, मंत्री बनाए रखने की तैयारी में लगी भाजपा, मुख्यमंत्री मोहन यादव से होगी मुलाकात - Vijaypur Assembly By-election

MP News: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव संपन्न (Vijaypur Assembly By-election) हो गया है बुधनी सीट को जीतने में भाजपा किसी न किसी तरह से कामयाब हो गई लेकिन विजयपुर सीट से चुनाव लड़ने वाले भाजपा के वन मंत्री रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) की राजनीति ही उजड़ गई, रामनिवास रावत को चुनाव जीताने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी लेकिन वह चुनाव हार गए.

रामनिवास रावत चुनाव हारने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन भाजपा उन्हें दोबारा से मंत्री बनाए रखने का जुगाड़ लगा रही है, रामनिवास रावत ने तो मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया लेकिन अब तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है, अब मान जा रहा है कि चुनाव हारने के बाद भी रामनिवास रावत को मंत्री बनाया जा सकता है.

रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) को निगम मंडल में एडजस्ट करने की तैयारी भाजपा कर रही है सरकार रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दे सकती है. अब रावत कल मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी मुलाकात करेंगे.

ALSO READ: Mauganj News: पहाड़ की 70 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रक, कड़ाके की ठंड में देवदूत बनकर पहुंची एंबुलेंस

7364 वोटो से चुनाव हारे थे Ramniwas Rawat

रामनिवास रावत कांग्रेस के काद्यावर नेताओं में से एक थे बाद में उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली 20 नवंबर को बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट में उपचुनाव हुआ 23 नवंबर को इसका परिणाम जारी किया गया बुधनी सीट पर भाजपा के रमाकांत भार्गव ने तो चुनाव जीत लिया लेकिन विजयपुर सेट में कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने अपना डंका बजा दिया.

विजयपुर सीट से कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने भाजपा के प्रत्याशी एवं वन मंत्री रामनिवास रावत को ही 7364 वोटो से हराकर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया, मध्य प्रदेश में जब से उपचुनाव संपन्न हुआ है तब से रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) चर्चा में आ गए हैं इस चुनाव से भाजपा की जड़े हिल गई है.

ALSO READ: Rewa BY-Election: रीवा जिले में इस तारीख को ईवीएम मशीन से संपन्न होगा उपचुनाव

 

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!