Entertainment News

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कैलाश खेर ने कहा “राम युग आ गया”

Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मशहूर हस्तियों का जमावड़ा लगने वाला है। इन हस्तियों में मशहूर फिल्म गायक कैलाश खेर का नाम भी शामिल है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैलाश इस खास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए काफी उत्साहित हैं। ऐसे में पहली बार अयोध्या जाने और राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित गायक कैलाश खेर निमंत्रण देखकर भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “अगर मेरी मां आज यहां होतीं तो सुखी जीवन जी रही होतीं। उनका सपना सच होने वाला है। हम जब बच्चे थे तो पूछते थे कि जब भगवान श्री राम का जन्म अयोध्या में हुआ था तो वहां मंदिर क्यों नहीं?” माँ अवाक हो जाति थी।

खेर का पोशाक होगा पीताम्बर

ईश्वर की कृपा से मुझे भी 140 करोड़ देशवासियों के बीच आमंत्रित किया गया है, जो जीवन की पवित्रता के लिए गर्भगृह के निकट होंगे।वहीं पोशाक को लेकर उन्होंने कहा मैंने पीला कुर्ता बनवाया है। भगवान श्री राम विष्णु के अवतार हैं। भगवान विष्णु को पीतांबरा भी कहा जाता है, इसलिए यह रंग चुना है। मैं धोती उनसे बांधूंगा, हम धोती वैसे बांधेंगे जैसे बाबा बांधते थे, उन्होंने हमें सिखाया था। घर के मंदिर में चंदन रखा हूँ। मेरी बहन उस दिन चंदन घिसकर चांदी की कटोरी में मुझे देंगी और मैं उसे माथे पर लगाऊंगा।

मेरा जीवन मेरे भगवान को समर्पित – कैलास खेर

पहली बार अयोध्या दौरे पर आए कैलाश खेर ने कहा- वाराणसी, हरिद्वार, ऋषिकेश की तरह अयोध्या भी आध्यात्मिक नगरी बन गई है, जिसकी चर्चा दुनिया भर में होगी।प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मिकी रखकर बहुत अच्छा काम किया। अवध नगरी को देखोगे तो चकित हो जाओगे, राम नगरी में आये हैं। मानो ईश्वर की दया का युग आ गया हो। राम युग और सत्य युग शुरू हो रहे हैं। विनम्रता, धैर्य, सहनशीलता और संवेदनशीलता को सबसे ऊपर रखा गया। एक राजा था और एक देवता भी था। उतार-चढ़ाव भरा जीवन जीया, लेकिन कभी धैर्य नहीं खोया। आज के दौर में वैसे ही जीने की कोशिश करनी चाहिए. हमारे प्रधानमंत्री को देखिए, कितनी परेशानी हो रही है, विरोधी और आलोचक उनके पीछे पड़े हैं, लेकिन वे कोई प्रतिक्रिया नहीं देते, यही प्रभु श्री राम की शिक्षा है। जो लोग उनका अनुसरण करते हैं वे शांत रहते हैं और अपना आपा नहीं खोते। उन्होंने यह भी कहा की बचपन से हमें भगवान श्री राम और महादेव ने शिक्षा दी है। हमारा यह जीवन मेरे भगवान को समर्पित है।

रिपब्लिक डे सेल में धूम मचाने आ गया नथिंग फोन, देखें फीचर्स

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!