Business News

रिपब्लिक डे सेल में धूम मचाने आ गया नथिंग फोन, देखें फीचर्स

Republic Day Sale on Nothing Phone 2 : Nothing Phone 2 को तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट में भारत में पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे सेल शुरू होने जा रही है। इसमें डिस्काउंट के अलावा ग्राहकों को अतिरिक्त बैंक ऑफर्स भी मिलेंगे। इसके जरिए ग्राहक बेहद कम कीमत में फोन खरीद सकते हैं। यह फोन अनोखे बैक पैनल के साथ आता है।

Nothing Phone 2 स्पेसिफिकेशन

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिपब्लिक डे सेल के दौरान Nothing Phone 2 के सभी वेरिएंट पर छूट मिलेगी और फोन का 12GB + 256GB वैरिएंट 34,999 रुपये में उपलब्ध होगा। यह वेरिएंट फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 44,999 रुपये में लिस्ट है। अब रिपोर्ट के मुताबिक फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल डिस्काउंट के बारे में बात करते हुए नथिंग ने कहा कि सेल के दौरान Nothing Phone 2 खरीदने वाले ग्राहकों को CMF बाय नथिंग 65W GaN चार्जर 2,999 रुपये के बजाय 1,999 रुपये में मिलेगा। यह फोन महज 25 मिनट में 0 से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा।

Accident News MP : बस ने मिनी ट्रक को मारी टक्कर, 11 यात्री घायल

Nothing Phone 2 की कीमत

Nothing Phone 2 तीन रैम और स्टोरेज विकल्पों में आता है। वहीं लॉन्च के समय, बेस 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपये, 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 12GB + 512GB वैरिएंट की कीमत 54,999 रुपये थी। अब वहीं पिछले साल दिसंबर में इस फोन की कीमत कम कर दी गई थी। ऐसे में बेस वेरिएंट की कीमत घटाकर 39,999 रुपये कर दी गई है।

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!