Renault Duster 2025: जल्द होगी रेनो डस्टर लांच, टेस्टिंग के दौरान पहली झलक आई सामने, जानें डिटेल
घरेलू बाजार में अपनी Kwid, Triber जैसी गाड़ियों की बिक्री करने बाली कंपनीं Renault जल्द भारत में अपनी एक समय की सबसे पॉपुलर एसयूवी (Renault Duster 2025) को लांच कर सकता है. डिटेल से जानतें हैं.
Renault Duster 2025: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनीं Renault जल्द भारत में एक समय की पॉपुलर रहने बाली एसयूवी Duster को लांच करने बाली है जिसकी पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. Renault Duster की पहली बार जुलाई 2012 में लांच किया गया था.
तब इस गाड़ी ने मार्केट में धूम मचा दी थी. लेकिन बाद में समय के साथ डस्टर में कोई अपडेट न देने के कारण लोग इस एसयूवी को खरीदने से बचने लगे और 10 साल बाद 2022 में Renault Duster को बंद कर दिया गया. अपकमिंग डस्टर (Renault Duster 2025 Launch Date) कब तक भारत में लांच होगी आइये डिटेल से जानतें हैं.
Renault Duster 2025 जल्द लेगी भारत मे इंट्री
रेनो जल्द भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो में एक एसयूवी को लांच करने की तैयारी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसको टेस्टिंग भारत मे शुरू हो चुकी है और जल्द ही यह एसयूवी लांच हो सकती है.
Duster 2025 की टेस्टिंग हुई शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रेनो (RENAULT) अपने लाइनअप में एक पॉपुलर एसयूवी को लॉन्च करने वाला है, जिसकी भारत में टेस्टिंग भी चालू हो गई है. हम बात कर रहे हैं रेनो डस्टर (New Renault Duster 2025) की जो एक समय भारत की पॉपुलर एसयूवी हुआ करती थी.
लेकिन समय के साथ अपडेट ना करने की वजह से सेल्स कम होती चली गई और 2022 में इस एसयूवी को बंद करना पड़ा. लेकिन अब 2025 में इस गाड़ी के नए जनरेशन को लॉन्च किया जा सकता है.
ALSO READ: New Generation Maruti Dzire: इंतजार होने बाला है खत्म, लांच होने बाली है नई डिजायर, जानें फीचर्स
Renault Duster 2025 Launch Date
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डस्टर की टेस्टिंग भारत मे भी शुरू हो चुकी है. जिसे पहली बार सड़को में भी देखा गया है. उम्मीद है कि इस एसयूवी को पहले Bharat Mobility 2025 में शोकेस किया जाएगा जिसके कुछ दिन बाद लांच भी किया जा सकता है.
One Comment