Rewa Airport News: पहली ही बरसात में गिरी रीवा एयरपोर्ट की दीवार, मचा हड़कंप
Rewa Airport News: पहली ही बारिश में रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल गिर जाने से गुणवत्ता पर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं, इस एयरपोर्ट का लोकार्पण 20 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल किया गया था

Rewa Airport News: मध्य प्रदेश का 6वां रीवा एयरपोर्ट जिसे 9 महीने पहले 20 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया गया था, इस एयरपोर्ट को आने वाले 50 साल को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था, लेकिन पहली ही बारिश में इस एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में हुई गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
दरअसल रीवा जिले में इन दिनों भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण जल भराव जैसी स्थिति बन गई है, रीवा जिले की जीवन रेखा कहीं जाने वाली बीहार नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसके कारण रीवा के कई प्रमुख स्थल जैसे की इको पार्क, रिवर फ्रंट डूबने की कगार पर पहुंच चुके हैं, इसका असर रीवा एयरपोर्ट पर भी देखने को मिल रहा है.
ALSO READ: Ladli Behna Yojna: लाडली बहनों के लिए खुशखबरी, सिंगल क्लिक में आज आएगी 26वीं क़िस्त
मलवा हटवाते दिखे एयरपोर्ट के अधिकारी
रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) की बाउंड्री वॉल गिरने से हड़कंप मच गया, आननं-फानन में एयरपोर्ट के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बुलडोजर की मदद से मलवा हटाया गया, लेकिन यह संपूर्ण दृश्य कैमरे में भी कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, कांग्रेस भी अब एयरपोर्ट की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रही है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज पुलिस अधीक्षक ने दिवंगत आरक्षक के परिवार को दिया 10 लाख का चेक
Rewa Airport सीनियर मैनेजर ने क्या कहा..?
रीवा एयरपोर्ट की दीवार गिरने की बात पर मीडिया से बातचीत करते हुए सीनियर मैनेजर एयरपोर्ट नवनीत चौधरी के द्वारा कहा गया कि रीवा एयरपोर्ट की दीवार इतने अधिक दवाब को झेलने के लिए नहीं बनी थी, यह दीवार अपना और हवा का वजन सहन कर सकती थी लेकिन पानी का प्रेशर ज्यादा होने के कारण दीवार गिर गई.
रीवा में 24 घंटे में भीषण बारिश
बारिश के आंकड़े की बात की जाए तो रीवा में शनिवार सुबह 8:30 तक बीते 24 घंटे के दौरान कुल 20.3 सेंटीमीटर बरसात रिकार्ड की गई है, जिसका असर पूरे रीवा में देखने को मिल रहा है रीवा शहर के कई मोहल्ले जलमग्न हो चुके हैं और पानी घरों के अंदर तक जा रहा है ऐसे में रीवा शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई है.