Rewa Airport: रीवा वासियों का इंतजार हुआ खत्म, 15 दिन में शुरू होगा हवाई अड्डा
Rewa Airport Inauguration: रीवा और विंध्य क्षेत्र वासियों को मिलने जा रही बड़ी सौगात 15 दिन में शुरू होगी हवाई सेवा विंध्य के विकास को मिलेगी नई उड़ान
Rewa Airport: रीवा और विंध्य क्षेत्र वासियों की मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है कई वर्षों से हवाई सेवा शुरू होने के इंतजार में बैठे लोगों को अब जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है, दरअसल रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ (Rewa Airport Inauguration) 15 दिन में होने जा रहा है यह प्रदेश का 6वा हवाई अड्डा है अब यहां से मुंबई दिल्ली भोपाल के लिए विमान की उड़ान शुरू होने जा रही है.
महीने के अंत में या सितंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश का 6वां हवाई अड्डा शुरू हो जाएगा, इससे रीवा पूरे देश से हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा. रीवा में हवाई अड्डा बनकर तैयार हो गया है यहां से फिलहाल दिल्ली, मुंबई, भोपाल, इंदौर आदि शहरों के लिए 72 सीटर विमान चलेंगे. इससे विंध्य क्षेत्र के कई जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा उद्योगों की संभावना भी बढ़ेगी लेकिन अभी यहां से बड़े विमान का संचालन नहीं होगा जानकारी के अनुसार भविष्य में इसका विस्तार किया जाएगा.
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Deputy CM Rajendra Shukla) ने यह बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसके वर्चुअल शुभारंभ के लिए निवेदन किया गया है, शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मौजूद रहेंगे, प्रदेश में अभी केवल भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो में ही हवाई अड्डा है, अन्य 29 जिलों में हवाई पट्टियां हैं. रीवा में भी पहले हवाई पट्टी थी इसे अब हवाई अड्डे के तौर पर विकसित किया गया है. इससे विंध्य क्षेत्र के रीवा, सीधी, सतना, मऊगंज, सिंगरौली, शहडोल सहित छत्तीसगढ़ के समीपस्थ जिलों के लोगों को भी हवाई सेवा का लाभ मिलने लगेगा.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ होने के बाद यहां पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा इसके बाद यूपी के प्रयागराज और वाराणसी से आने वाले पर्यटक भी यहां हवाई सेवा के माध्यम से घूमने आ सकेंगे, उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हवाई पट्टी के विस्तार के लिए जमीन का भूअर्जन किया गया है. मुआवजा के लिए 87.50 लाख की जरूरत थी, उसकी मंगलवार को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है इससे इसके जल्द शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है.
Rewa Airport से 72 सीटर विमान का होगा संचलन
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने बताया है कि अभी फिलहाल रीवा एयरपोर्ट से 72 सीटर विमान का ही संचालन किया जाएगा लेकिन जल्द ही इसका विस्तार करके रनवे को 400 मीटर और अधिक बढ़ाया जाएगा जिससे यहां बड़े विमान की सेवाएं भी संचालित हो पाएंगे हालांकि इसमें थोड़ा समय जरूर लगेगा. अभी रीवा एयरपोर्ट पर बनाए गए टर्मिनल भवन का कुल क्षेत्रफल 750 वर्ग मीटर है। इसका काम फरवरी 2023 में शुरू हुआ था.
उद्योग को मिलेगी नई उड़ान
रीवा के आसपास मैहर, प्रयागराज, वाराणसी आदि पर्यटन स्थल हैं इसलिए धार्मिक पर्यटकों को काफी सुविधा होगी, इसके साथ Rewa Airport शुरू होने के बाद उद्योगों को नई उड़ान मिलेगी. उद्योगपतियों की भी हवाई अड्डे की मांग रहती है, जल्द रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव भी होने वाली है, इसलिए इसके पहले ही यहां हवाई अड्डे का शुभारंभ कर उद्योगों की राह खोली गई है.
3 Comments