Madhya Pradesh

रीवा से सफर करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रीवा-बिलासपुर और चिरमिरी एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त

रीवा रेलवे स्टेशन से जाने वाली रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन 8 दिन और रीवा चिरमिरी एक्सप्रेस ट्रेन 3 दिनों के लिए रहेगी निरस्त दो ट्रेनों का रूट किया गया डायवर्ट

रीवा रेलवे स्टेशन से सफर करने वाली यात्रीगण कृपया ध्यान दें वरना आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. क्योंकि रीवा से चलने वाली कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. रीवा से चलने वाली चार ट्रेनें अक्सर रेलवे द्वारा किसी न किसी कारण के चलते रद्द कर दी जाती है. असमय ट्रेनों के कैंसिल होने से सतना, रीवा व मैहर के यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है.

एक बार फिर अप-डाउन की चार गाड़ियों को कैंसिल किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर मंडल में निर्माण काम के चलते रीवा- बिलासपुर व रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 8 व 3 दिनों के लिए निरस्त रहेंगी. बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 18 से 25 फरवरी तक, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 19 से 26 फरवरी तक, रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 21 से 23 फरवरी तक और चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 22 से 24 फरवरी तक नहीं चलेंगी.

MP Mausam News: मध्य प्रदेश में अगले 10 दिनों का मौसम बिगड़ने के आसार, रीवा मऊगंज सतना सीधी सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट

दो ट्रेनों का रूट डायवर्ट

सतना से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. ट्रेन 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 18 से 23 फरवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-कछपुरा- नैनपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी. ट्रेन 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस भी 19 से 24 फरवरी तक परिवर्तित मार्ग वाया नैनपुर-कछपुरा-जबलपुर- कटनी होते हुए चलेगी.

अपनी गाड़ी से निकाल कर फेंक दीजिये Paytm FASTag, वरना देना पड़ सकता है जुर्माना! ये रही अंतिम तारीख

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!