Rewa Mauganj News: सोती रही मऊगंज जिले की पुलिस, रीवा जिले की स्पेशल टीम ने पकड़ा 55 लाख का गांजा
मऊगंज जिले की पुलिस को भनक तक नहीं लगी और रीवा जिले से आई स्पेशल टीम ने 2 कुटंल 10 किलो गांजा मऊगंज जिले से बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
Rewa Mauganj News: रीवा आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर तस्करों की कमर तोड़ी जा रही है लेकिन मऊगंज जिले में रीवा आईजी की स्पेशल टीम ने दविश देकर उस वक्त करवाई किया जब मऊगंज जिले की पुलिस गहरी नींद में सो रही थी. आईजी द्वारा गठित की गई स्पेशल टीम ने 55 लाख रुपए का गांजा बरामद करते हुए दो को गिरफ्तार किया है.
रीवा आईजी महेंद्र सिंह सिकरबार द्वारा गठित रीवा जिले की स्पेशल टीम ने मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खोड़बानी गाव मे दविस देकर रामाश्रय यादव के घर से 2 कुटंल 10 किलो गांजा बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने रामाश्रय यादव और उसके पिता राजलाल यादव को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों से पूछताछ दौरान पता चला कि यह गांजे की खेप रवी जायसवाल पिता भूअर जायसवाल निवासी बढैया थाना हनुमना ने रामाश्रय यादव के घर मे रक्खी गई थी, इतनी बड़ी गंजे की खेप शाहपुर थाना क्षेत्र के खोड़बानी गांव आई लेकिन मऊगंज जिले की पुलिस को भनक तक नहीं लगी, इसके बाद रीवा की स्पेशल टीम ने यह कार्यवाही की बाद में सूचना मिलने पर मऊगंज जिले के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
गांजा तस्करी से जुड़ा है पूरा परिवार
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खोड़बानी गांव में पकड़े गए 55 लाख गांजे का मुख्य तस्कर रवि जायसवाल का पूरा परिवार ही तस्करी से जुड़ा हुआ है, रवि के पिता भूअर जायसवाल भी गांजा तस्करी के मामले में 2020 में जेल गए थे जिसकी जेल के अंदर ही मौत हो गई थी, वही उसका भाई शिवकुमार जायसवाल भी हनुमना थाने में गिरफ्तार हो चुका है. मुख्य तस्कर रवि जायसवाल पर भी हनुमना थाने में पूर्व के समय एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में आकाशीय बिजली का कहर, 10 बकरियों की मौत तीन महिलाएं घायल
2 Comments