Madhya PradeshRewa news

Rewa News: नेहा सिंह राठौर के “रीवा में का बा” गीत का किसान ने दिया तगड़ा जवाब, बताया “रीवा में ई बा..!”

Neha Singh Rathore के "रीवा में का बा" गीत को लेकर किसान रघुवंश प्रसाद समदरिया ने दिया जवाब वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

Rewa News: मशहूर लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौड़ (Neha Singh Rathore) का एक सप्ताह पूर्व एक गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ था जिसमें उन्होंने रीवा विधायक और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा और पूरी भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया था. नेहा सिंह राठौर के गीत के बोल थे “रीवा में का बा..?” इस गीत के माध्यम से उन्होंने रीवा की कर्मियों को उजागर किया था.

ALSO READ: पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का दावा, विंध्य में इतनी सीट जीत रही है कांग्रेस

इसके अलावा उन्होंने उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, जनार्दन मिश्रा सहित भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया था नेहा सिंह राठौड़ का यह गीत (Rewa Me Ka Ba) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. लेकिन इसी बीच नेहा सिंह राठौर के गीत का जवाब देते हुए मऊगंज जिले के एक किसान ने गीत गया है. जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

ALSO READ: वोटिंग के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग, दो पीठासीन अधिकारी निलंबित BJP नेताओं पर FIR…

दरअसल मऊगंज जिले के किसान रघुवंश प्रसाद समदरिया ने नेहा सिंह राठौर के “रीवा में का बा..?” गीत का जवाब देते हुए बताया कि “रीवा में ई बा..!” उन्होंने गीत के माध्यम से नेहा सिंह राठौड़ (Neha Singh Rathore) को जवाब दिया है. रघुवंश प्रसाद समरिया ने गीत के माध्यम से बताया कि रीवा जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी इत्यादि की व्यवस्था दुरुस्त है बघेली भाषा में गीत गाते हुए रघुवंश प्रसाद समदरिया ने नेहा सिंह राठौड़ (Neha Singh Rathore) को कहा कि “का बा का बा मत चिल्लाओ ना देखो सपनवा, मत पूछो रीवा में का बा मानो मोर कहनवा”

इसके साथ ही गीत के माध्यम से रघुवंश प्रसाद समदरिया ने कहा कि राजेंद्र शुक्ला है यहां प्रभारी मुखिया मोहनलाल हैं, खुश है भारत खुश है रीवा, जनता सब खुशहाल है, चश्मे का नंबर बढ़ावा लो मानो मोर कहनवा, का बा का बा मत चिल्लाओ, ना देखो सपनवा.

पहले भी वायरल हो चुका है किसान का गीत

रघुवंश प्रसाद समदरिया अक्सर अपने गीतों के माध्यम से चर्चा में रहते हैं इसके पहले भी गांव का ट्रांसफार्मर जलने पर उन्होंने सरकार से गीत के माध्यम से गुहार लगाई थी, उनका यह गीत सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था जिसके बाद गांव में ट्रांसफार्मर भी लग गया, रघुवंश प्रसाद समदरिया मऊगंज जिले के पन्नी गांव के निवासी हैं. जो गांव में रहकर सामान्य रूप से किसानी करते हैं.

ALSO READ: रीवा से रानी कमलापति के बीच शुरू हुआ समर स्पेशल ट्रेन का संचालन

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!