Madhya PradeshRewa news

Rewa News: पति खींच रहा था फोटो 400 फीट गहरे जलप्रपात में समाई पत्नी, 3 महीने पहले हुई थी शादी

Rewa Keoti Waterfall: रीवा जिले के मशहूर क्योटी जलप्रपात में फोटो लेते समय एक बड़ा हादसा हो गया जहां पति-पत्नी की फोटो खींच रहा था और अचानक संतुलन बिगड़ने से पत्नी चार से फिट गहरे जलप्रपात में गिर गई

Rewa News: स्मार्टफोन के इस जमाने में लोग फोटो के लिए जान की बाजी लगाने तक को तैयार है कुछ ऐसा ही मामला रीवा जिले के चचाई जलप्रपात से सामने आया है जहां फोटो लेते वक्त एक बड़ा हादसा हो गया, दरअसल पति के साथ क्योटी जलप्रपात (Rewa Keoti Waterfall) घूमने आई एक महिला फोटो खींचने के दौरान रीवा के क्योटी जलप्रपात में गिर गई घटना के बाद हड़कंप मच गया आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची लेकिन 400 फीट गहरी जलप्रपात में गिरने से महिला की मौत हो चुकी थी

वर्तिका पटेल उम्र 27 वर्ष पति सौरभ पटेल निवासी सरौली थाना करनालगंज जिला प्रयागराज शुक्रवार को पति के साथ गढ़ थाने के क्योंटी जलप्रपात (Keoti Waterfall Rewa) में घूमने आई थी, दोनों पति-पत्नी जलप्रपात के किनारे फोटो खिंचा रहे थे, दोपहर करीब 2.30 बजे बजे महिला प्रपात के ठीक किनारे खड़े होकर फोटो खिंचवा रही थी, उसी समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया. और देखते ही देखते पत्नी पति की आंखों के सामने ही 400 फीट गहरे जलप्रपात में समा गई.

ALSO READ: MP Heritage Train: ये है एमपी की इकलौती हेरिटेज ट्रेन, जहां मिलेंगे स्विट्जरलैंड जैसे नजारे जानिए किराया

3 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी उपनिरीक्षक विकास पाण्डेय के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई, करीब 400 फीट गहरे जलप्रपात में SDRF की टीम नीचे उतरी. महिला पत्थरों पर गिरी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. एसडीआरएफ ने करीब 3 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद महिला के शव को बाहर निकाला, जिसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय आसपास काफी लोग थे, आशंका है संतुलन बिगड़ने से महिला हादसे का शिकार हुई है. 

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 98 किलो गांजा जप्त

3 महीने पहले हुई थी शादी

वर्तिका और सौरभ की शादी 3 महीने पहले ही हुई थी प्रयागराज के रहने वाले सौरभ पटेल इलाहाबाद हाईकोर्ट में एडवोकेट है पत्नी ने सौरभ को कई बार बाहर घूमने जाने के लिए बोला इसके बाद सौरभ रीवा स्थित क्योटी जलप्रपात जाने का मन बनाया पर दोनों को क्या पता था कि उनकी खुशियां मातम में बदलने वाली है.

पति सौरभ ने बताया कि पहले वर्तिका ने उनकी फोटो खींची और बाद में मैंने हाथ में मोबाइल फोन ले लिया और वर्तिका जलप्रपात के किनारे खड़ी हो गई, मैंने आवाज़ लगाई कि ज्यादा पीछे मत जाना वरना गिर जाओगी लेकिन तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वर्तिका नीचे गिर गई.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में दर्दनाक हादसा, कई घंटे से रीवा-बनारस मार्ग 135 जाम

चीखती आवाजें की राय

बरसात का मौसम है और सभी नदियां झरने उफान पर है इसके अलावा जलप्रपात के आसपास मौजूद चट्टानें भी फिसलन भरी है, फोटोग्राफी आपकी जान की कीमत से बढ़कर नहीं है इसलिए उचित दूरी पर रहकर ही फोटोग्राफी करें, फोटोग्राफी के चक्कर में कहीं घर बर्बाद हो चुके हैं इसलिए अपनी सुरक्षा स्वयं करें और ऐसी किसी जगह पर जाने से पहले सावधानी जरूर रखें.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!