Rewa Sidhi Mohania Tunnel: रीवा सीधी मोहनिया टनल में भीषण आग, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
Rewa News: मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी मोहनिया टनल में हुआ भीषण हादसा, ट्रक में लगी भीषण आग चारों तरफ छाया काला धुआं
Rewa Sidhi Mohania Tunnel: मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी सुरंग में से एक मशहूर रीवा सीधी मोहनिया टनल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है दरअसल गुरुवार की दोपहर मोहनिया टनल के भीतर एक हादसा हो गया जिसके कारण भीषण आग लग गई और धुआं हर तरफ छा गया, जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर एक बलकार ट्रक इस मोहनिया टनल से गुजर रहा था लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से उसमें आग लग गई आग लगने के बाद काले धुएं के गुब्बार ने पूरी टनल को अपनी चपेट में ले लिया.
ALSO READ
- Mauganj News: मऊगंज जिले वासी हो जाएं सावधान, दूध के नाम पर बिक रहा जहर
- Rewa News: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल की विधानसभा क्षेत्र रीवा में टांग अड़ा रहे त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज..!
- Rewa Bhopal Special Train: दिवाली से पहले बड़ी सौगात, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची लेकिन अत्यधिक धुआं होने के कारण अंदर सांस लेने में भी भारी मुश्किल हो रही थी जिसके कारण कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया, दरअसल रीवा सीधी मोहनिया टनल जो रीवा से सीधी को जोड़ती है यह टनल मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी सुरंग है.
रीवा सीधी टनल में भीषण हादसा:
चलते ट्रक में लगी भीषण आग, आवागमन बंद मचा हड़कंप, दोनों ओर से निकल रहा धुएं का गुब्बार, पुलिस और टनल प्रबंधन लगे आग पर काबू पाने में, मौके पर दिख रहा सिर्फ धुआं ही धुआं। pic.twitter.com/2u69ohxXWk— Yash Bhartiya یش بھارتیہ यश भारतीय🇧🇾 (@yash_samajwadi) October 24, 2024
रीवा सीधी मोहनिया ट्विन टनल (Rewa Sidhi Mohania Tunnel) जिसकी लंबाई 2.28 किलोमीटर है यह 6 लाइन की टनल आपस में लिंक है जिसके कारण ट्रक में आग लगने की वजह से यह दुआ हर तरफ दूसरी लेन में भी जाकर भर गया हालत यह हो गई कि कई घंटे तक आवागमन अवरुद्ध रहा हालांकि भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
3 Comments