Madhya PradeshRewa news

Rewa News: रीवा की बेटी वैदिक ने किया कमाल, UPSC में आई 96वीं रैंक

रीवा की बेटी वेदिका ने UPSC की परीक्षा पास करते हुए पूरे जिले का मान बढ़ाया है वेदिका ने यूपीएससी की परीक्षा में 96वी रैंक हासिल करते हुए नाम रोशन किया है.

Rewa News: रीवा की बेटी वेदिका बंसल ने यूपीएससी की परीक्षा पास करते हुए पूरे जिले का मान बढ़ाया है मशहूर कारोबारी मीणा बंसल की पुत्री वेदिका बंसल ने संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की परीक्षा में 96 रैंक हासिल करते हुए पूरे परिवार का नाम रोशन किया है.

वेदिका बंसल रीवा शहर की कारोबारी मीणा बंसल की पुत्री है वेदिका को यह सफलता तीसरे प्रयास में हाथ लगी है इसके पहले भी उन्होंने दो बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी पर असफलता मिली लेकिन लगातार प्रयास के बाद भी वह निराश नहीं हुई और आखिरकार तीसरी बार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया.

ALSO READ: आईआईटीयन से IPS और फिर IAS बने आदित्य श्रीवास्तव

वेदिका के पिता स्व. अरुण बंसल शहर के बड़े कारोबारी थे. इनके वेयरहाउस के साथ ही कार का शो रूम भी है. पिता की इच्छा थी कि उनकी बेटी कोई बड़ी अधिकारी बने. लेकिन कोरोना महामारी के दौरान पिता का दुखद निधन हो गया और वेदिका के सर से पिता का साया छिन गया.

लेकिन वेदिका ने पिता के सपने को पूरा करते हुए यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है. अब जब परिणाम आया है तो इस खुशी में पिता तो शामिल नहीं हुए लेकिन वेदिका सहित पूरा परिवार कह रहा है कि उनका सपना साकार हुआ है. वेदिका की शहर में कक्षा पांच तक ही पढ़ाई हुई है, इसके बाद वह कक्षा छह से मसूरी की बोर्डिंग स्कूल में चली गई थीं. उन्होंने बीकाम ऑनर्स दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से पूरा किया है. इनके भाई वेदांत एलएलबी करने के बाद अपने पिता का कारोबार संभाल रहे है.

ALSO READ: सियासत की दौड़ में मुँह के बल गिरी निशा बांगरे, सरकार से कहा लौटा दो डिप्टी कलेक्टर की नौकरी

मेहनत और लगन से सब कुछ संभव हो सकता है – वेदिका बंसल

UPSC में सफलता हासिल करने वाली रीवा की वेदिका बंसल ने कहा कि मन में यदि चय कुछ ठान लिया जाए तो उसमें सफलता जरूर हासिल होती है. हर बार परीक्षा के समय मन में यह ख्याल आते रहे कि यदि सफलता नहीं मिल पाई तो आगे क्या होगा? इन सबके बावजूद लक्ष्य पर ध्यान रखते हुए तय किया था कि एक न एक दिन जरूर सफलता मिलेगी. तैयारी के लिए हर दिन आठ से नौ घंटे पढ़ाई में समय देती थी, लेकिन यह नियमित था जिससे कोई समस्या नहीं हुई.

ALSO READ: सतना जिले की दो बेटियों ने यूपीएससी में मारी बाजी, रिजल्ट जारी होते ही परिवार में खुशियों का माहौल

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!