Mauganj News: मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर लूट की घटना, लुटेरों का नहीं मिला सुराग
मऊगंज कलेक्टर कार्यालय के चंद कदम की दूरी पर लूट की घटना,बाइक सवार बदमाश ने छात्रा की लूट लिया मोबाइल

Mauganj News: मऊगंज जिले के कलेक्टर कार्यालय के चंद कदम की दूरी पर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश ने हड़कंप मचा दिया, यह घटना उस समय घटी है जब कॉलेज की छात्रा घर जाने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय होकर पैदल बस पकड़ने बाईपास जा रही थी, जैसे ही कलेक्टर कार्यालय के समीप पहुंची तो काली लाल रंग की पल्सर बाइक सवार नकाबपोश बदमाश ने झपट्टा मारते हुऐ मोबाइल छीनकर फरार हो गया, छात्र ने हल्ला गोहर मचाया पर तब तक आरोपी बाइक की रफ्तार बढ़कर नजरों से ओझल हो चूका था.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में मंदिर मस्जिदों से हटाए गए लाउडस्पीकर, जानिए वजह
बताया जाता है कि शुक्रवार को पूजा तिवारी निवासी हनुमना कैलाशपुर जो शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज में MSC फाइनल ईयर की छात्रा है. वह घर से कॉलेज पढ़ने आई थी पर घर वापस जाते समय बस पकड़ने के लिए वह पैदल बाईपास जा रही थी लेकिन जैसे ही राजमहल के आगे और कलेक्ट्रेट कार्यालय के समीप पहुंची तो पीछे से बिना नंबर की पल्सर बाइक मे सवार होकर एक बदमाश अचानक आया और झपट्टा मारते हुए मोबाइल छीनकर भाग निकला, छात्रा ने पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई है.
ALSO READ: Mauganj News: फोन कॉल पर भिड़े सीएमओ और वेटरनरी डॉक्टर, CMO ने कहा सारी नेतागीरी उतार दूंगा
मऊगंज की VIP रोड में घटी घटना
मऊगंज जिला बनने के बाद बरांव मार्ग को VIP रोड माना जाता है क्योंकि इसी मार्ग में मऊगंज कलेक्टर और एसपी कार्यालय सहित पुलिस लाइन मौजूद है जहां रोजाना अधिकारी कर्मचारियों का आना-जाना लगा रहता है इसके बाद भी लुटेरों को पुलिस का कोई भय नहीं है उन्होंने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी है.
ALSO READ: Mauganj News: वर्षा की जिंदगी बचाने आगे आए कुंज बिहारी, कहा वक्त है असली कन्या पूजन का
One Comment