Rewa News: रीवा संभाग के नए डीआईजी साकेत पाण्डेय कार्यालय पहुंचकर ग्रहण किया पदभार
Rewa News: डीआईजी मिथिलेश शुक्ला का हुआ प्रमोशन रीवा संभाग के नए डीआईजी साकेत पाण्डेय ने ग्रहण किया पदभार
Rewa News: रीवा संभाग के नये डीआईजी साकेत पाण्डेय ने कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है. साकेत पाण्डेय पूर्व में भी रीवा में पदस्थ रहे हैं. अभी हाल ही में रीवा डीआईजी मिथिलेश शुक्ला का प्रमोशन करते हुए गृह विभाग ने नवीन पदस्थापन करते हुए उन्हें पुलिस महानिरीक्षक विसबल ग्वालियर मे पदस्थ किया है.
मिथिलेश शुक्ला की जगह 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी साकेत पाण्डेय को छठवीं वाहिनी विसबल जबलपुर से उन्हें प्रमोशन करते हुए रीवा जोन का डीआईजी बनाया गया है. आज शनिवार को डीआईजी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है. साकेत पाण्डेय पूर्व के समय भी रीवा में पदस्थ रह चुके हैं. जिन्हें रीवा जिले की भौगोलिक स्थित भलीभांति मालूम है.
बाबा के दरबार से चर्चा में आए थे साकेत पाण्डेय
बागेश्वर वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तरह जबलपुर में स्वामी आनंदेश्वर महाराज के द्वारा जबलपुर में दरबार लगाई गई थी. इस दरबार में अपनी अर्जी लेकर आईपीएस अधिकारी साकेत पाण्डेय पहुंच गए इस दौरान आईपीएस अधिकारी साकेत पाण्डेय बाबा के दरबार में शरणागत दिखाई दिए. दरबार में उन्होंने अपने परिवार की समस्याओं के बारे में बताया इसके बाद स्वामी आनंदेश्वर महाराज ने समस्याओं का समाधान दिया. आईपीएस अधिकारी की बाबा के दरबार में जाने की चर्चाएं खूब हुई.
दरबार में पहुंचने के बाद आईपीएस अधिकारी साकेत पाण्डेय की नौकरी पर भी बात आ गई और ट्रांसफर एवं प्रमोशन पर भी चर्चाएं होने लगी थी. इस दौरान एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जहां बाबा के दरबार में नीचे बैठकर आईपीएस अधिकारी साकेत पाण्डेय अपना पर्चा निकलवा रहे थे. उन्होंने अपने बच्चों के भविष्य और नौकरी के संबंध में भी कई सवाल किये थे.
One Comment