Sarsi Island Resort: मध्य प्रदेश को मिलने जा रही एक आइलैंड रिसोर्ट की सौगात, सीएम मोहन करेंगे उद्घाटन
Sarsi Island Resort Shahdol Inauguration: मध्य प्रदेश के शहडोल में स्थित सरसी आइलैंड रिसोर्ट का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव, एमपी को मिलने जा रही बड़ी सौगात
Sarsi Island Resort: मध्य प्रदेश को एक आईलैंड रिसोर्ट की सौगात मिलने जा रही है, जो दिव्य और भव्य होने के साथ-साथ मध्य प्रदेश के टूरिज्म की रफ्तार भी बढ़ाने में मदद करेगा, जिसका उद्घाटन आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा किया जाएगा, शहडोल जिले में मौजूद सरसी आइलैंड रिसोर्ट (Sarsi Island Resort Shahdol) का उद्घाटन आज 14 दिसंबर को होना है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बाणसागर डैम के बैकवॉटर पर बने मध्य प्रदेश टूरिज्म के सरसी आईलैंड रिजॉर्ट का उद्घाटन करेंगे, यह रिसोर्ट एमपी के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है, इतना ही नहीं बल्कि बांधवगढ़ एवं मैहर आने वाले पर्यटकों के लिए घूमने के लिए एक नया स्थान भी मिलने जा रहा है.
ALSO READ: मऊगंज जिला वासियों को यह सौगात देने आ रहे हैं मुख्यमंत्री मोहन यादव, विशाल सभा को करेंगे संबोधित
प्राकृतिक दृश्य से भरपूर Sarsi Island Resort
Sarsi Island Resort Shahdol प्राकृतिक दृश्य से इतना भरपूर है कि यहां आपका मन मोहने में जरा भी समय नहीं लगेगा, बाणसागर डैम के बीच एक बड़े भूभाग पर इस सरसी आइलैंड रिसोर्ट को तब्दील किया गया है, जहां प्राकृतिक का मनोरम दृश्य होने के साथ-साथ रहने खाने की तमाम सुविधाएं मौजूद है.
ALSO READ: Corex City Rewa: कोरेक्स सिटी बनी सफेद शेरों की धरती, जानिए कैसे मेडिकल नशे में फसी 90% युवा आबादी
नेवी के रिटायर्ड अफसर ने की थी सरसी आइलैंड खोज
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में स्थित सरसी आइलैंड (Sarsi Island Shahdol) की खोज करने वाले कोई आम व्यक्ति नहीं है बल्कि नेवी के रिटायर्ड अफसर कमांडर राजेंद्र निगम है, जो मुख्य रूप से शहडोल जिले के रहने वाले हैं राजेंद्र ने 1975 में भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर रहे बाद में कमांडर बनकर रिटायर्ड हो गए.
Sarsi Island Resort Shahdol
राजेंद्र निगम 2002 में पर्यटन निगम से भी जुड़ गए और उन्होंने इस दौरान कई वॉटर स्पोर्ट्स विकसित करने में भी मदद की बाद में उन्होंने देखा कि शहडोल जिले में मौजूद बाणसागर डैम के बीचो-बीच एक बड़ा सा खाली भूभाग आइलैंड है जिसे एक रिसॉर्ट के रूप में विकसित किया जा सकता है, यही से सरसी आइलैंड रिसोर्ट (Sarsi Island Resort Shahdol) की मांग हुई और बाद में सरकार के द्वारा इसे एक भव्य और दिव्य आइलैंड के रूप में विकसित किया गया है.
Sarsi Island Resort Shahdol मध्य प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश और दुनिया में भी चर्चा का विषय बना हुआ है यह अब मध्य प्रदेश टूरिज्म (MP Tourism) का हिस्सा बन चुका है और उद्घाटन से पहले ही यह खूब सुर्खियों में है.
One Comment