Satna To Gaya Train: विंध्य वासियों को गया पहुंचाएगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन, अब नहीं लगेगा ज्यादा समय
Satna To Gaya Train: पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा विंध्य क्षेत्र वासियों को दिया गया बड़ा तोहफा, पितृपक्ष के दौरान मैहर सतना के रास्ते चलाई जाएगी Pitru Paksha Special Train
Satna To Gaya Train: विंध्य क्षेत्र वासियों को पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा बड़ा तोहफा दिया गया है दरअसल कुछ ही दिनों में पितृपक्ष का महीना शुरू होने जा रहा है ऐसे में जो लोग पिंड दान करने के लिए गया जाते हैं उनके लिए रेलवे द्वारा पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन (Pitru Paksha Special Train) चलाई गई है.
यह पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन जबलपुर से गया मैहर सतना के रास्ते (Satna To Gaya Train) तीन ट्रिप तथा गया से जबलपुर के लिए चार ट्रिप लगाएगी. यह ट्रेन सतना मैहर के रास्ते होकर चलाई जाएगी जिससे संपूर्ण विंध्य क्षेत्र वासियों को इसका लाभ मिल पाएगा.
जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन समय सारणी
ट्रेन क्रमांक 01701 जबलपुर से गया स्पेशल 18, 23 व 28 सितम्बर को जबलपुर स्टेशन से रात 7.35 बजे चलकर, सिहोरा रोड 8.18 बजे, कटनी 9.10 बजे, मेहर 10.10 बजे, सतना 10.45 बजे, अगले दिन मध्य रात्रि मानिकपुर 00.10 बजे, प्रयागराज छिवकी 1.55 बजे, मिर्जापुर 3.10 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सुबह 5.10 बजे, सासाराम 6.30 बजे, डेहरी ऑनसोन 6.53 बजे, अनुग्रह नारायण रोड 7.18 बजे और सुबह 8.20 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी.
इसी तरह वापसी में ट्रेन 01702 गया से जबलपुर स्पेशल 17, 22, 27 सितम्बर व 2 अक्टूबर को गया स्टेशन से दोपहर 3.10 बजे चलकर, अनुग्रह नारायण रोड 4.13 बजे, डेहरी ऑनसोन 4.25 बजे, सासाराम 4.40 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 6.35 बजे, मिर्जापुर 8 बजे, प्रयागराज छिवकी 9.40 बजे, अगले दिन मध्य रात्रि मानिकपुर 00.40 बजे, सतना 2.30 बजे, मैहर 2.58 बजे, कटनी सुबह 5.05 बजे, सिहोरा रोड 6 बजे और सुबह 8 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी.
पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन कोच कंपोजिशन
पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 1 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी सहित कुल 21 कोच रहेंगे.
ALSO READ: Rewa News: मऊगंज विकासखंड में 10 करोड़ की लागत से बनने जा रहे 18 उप स्वास्थ्य केंद्र