Madhya PradeshRewa news

Rewa News: निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 22 अधिकारी कर्मचारियों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस

निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी, जवाब न देने पर कार्यवाही के संकेत

Rewa News: मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होने हैं जिसको देखते हुए निर्वाचन प्रशिक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है. रीवा जिले में 26 अप्रैल को मतदान होना है जिसके लिए जोरो से तैयारी चल रही है. इसी बीच लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण के प्रशिक्षण में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने वाले 22 अधिकारियों कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है. जवाब न देने पर कार्यवाही के संकेत भी दिए गए हैं.
प्रभारी अधिकारी मतदान दल गठन डॉ. सौरभ सोनवणे ने निर्वाचन जैसे अतिसंवेदनशील व महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर संबंधितों से दो दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं.

Rewa News: मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले बॉर्डर होंगे सील, जगह-जगह बनाए गए चेक पोस्ट

इन्हें भेजे गए कारण बताओं नोटिस

आर्यानंदन पाण्डेय उ.मा. शिक्षक रायपुर सोनौरी, प्रेमशंकर तिवारी शिक्षक रायपुर सोनौरी, शिवनाथ साकेत विद्यालय तिवनी, अनिल कुमार सिंह विद्यालय बरसैता, अजीत सोनी विद्यालय लक्ष्मणपुर, दिनेश द्विवेदी उपयंत्री, कैलाश चर्मकार अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, बलिकरण प्रसाद चौधरी विद्यालय पनवार, सच्चेलाल कोल विद्यालय पनवार, अमित श्रीवास्तव, रामकैलाश कोल, शिवबदन पाल विद्यालय सितलहा, ममता शुक्ला रायपुर कर्चुलियान, सुनीता मिश्रा देवतालाब, आदेश सिंह विद्यालय रायपुर कर्चुलियान, सुचिता सिंह रौरा, राजकुमार सिंह बैकुण्ठपुर, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा विद्यालय बदरांव गौतमान, मंशाराम मौर्य सहायक संचालक उद्यान कार्यालय, जामवंतीदेवी विद्यालय भीर नईगढ़ी, प्रभा सिंह विद्यालय बेलवासुरसरी सिंह तथा श्रद्धा पाण्डेय विद्यालय महसांव को प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

Mauganj News: मऊगंज में 18 करोड़ 67 लाख नईगढी मे 9 करोड़ 58 लाख मे बिकी शराब दुकान, हनुमना में नहीं आया कोई ठेकेदार

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!