होली से पहले निरस्त हुई सिंगरौली वाराणसी इंटरसिटी ट्रेन, जानिए कब शुरू होगा संचलन
आरओबी निर्माण के चलते निरस्त हुई सिंगरौली वाराणसी इंटरसिटी ट्रेन 15 व 16 मार्च तक रहेगी निरस्त

आरओबी निर्माण के चलते दो ट्रेनों को निरस्त किया गया है। जिसमें वाराणसी इंटरसिटी, एक्सप्रेस भी शामिल है. दो दिन यानि 15 व 16 मार्च तक वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है.उत्तर रेलवे में लखनऊ मंडल के वाराणसी स्टेशन के एफओबी संख्या एक के निराकरण कार्य के लिए दिनांक 15 से 17 मार्च को ब्लॉक लिया जाएगा. इस कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
धनबाद मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि 15 मार्च को शक्तिनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13344 शक्तिनगर-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13343 वाराणसी- शक्तिनगर इंटरसिटी एक्स, बरकाकाना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03359 बरकाकाना- वाराणसी मेमो और 16 मार्च को वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी 03360 वाराणसी-बरकाकाना मेमो का संचालन निरस्त रहेगा.
होली से पहले निरस्त हुई ट्रेन
होली से पहले सिंगरौली वाराणसी इंटरसिटी ट्रेन निरस्त होने से यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलाप है कि आगामी 25 मार्च को होली का त्यौहार है ऐसे में ज्यादातर लोग ट्रेनों से सफर करते हैं लेकिन ट्रेन निरस्त हो जाने के कारण यात्रियों को अन्य माध्यम से सफर करना पड़ रहा है.
MP Bhukhand News: मध्य प्रदेश में डोली धरती, मचा हड़कंप घरों से निकले लोग सामने आया सीसीटीवी वीडियो
One Comment