Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: महाशिवरात्रि पर देवतालाब शिव मंदिर में विशेष इंतजाम, तीन जगह बनाई गई वाहन पार्किंग

Mahashivratri 2025: मऊगंज जिले के प्रसिद्ध देवतालाब शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष इंतजाम किए गए हैं इस दौरान भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए तीन जगह पर पार्किंग बनाई गई है

WhatsApp Group Join Now

Mauganj News: भगवान भोले नाथ की नगरी देवतालाब मंदिर जहा महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है, इसे ध्यान मे रखते हुए पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है. देवतालाब में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को मद्दे नजर रखते हुए आवागमन अवरुद्ध न हो इसे व्यवस्थित करने के लिए पुलिस द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं.

आवागमन एवं व्यवस्था पर प्रशासन का विशेष ध्यान-

महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव नगरी देवतालाब मे एक विशाल मेले का भी आयोजन किया जाता है. जहा आसपास क्षेत्र सहित मऊगंज रीवा सहित दूसरे जिलों से भी श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन वा जलाभिषेक करने आते है.

श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने मंदिर परिषद सहित मेला क्षेत्र एवं पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया. वही पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए हैं.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस ने चोर और दुकानदार दोनों को किया गिरफ्तार

तीन जगह बनाई गई वाहन पार्किंग

Mahashivratri के दिन आवागमन व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुऐ नईगढ़ी, देवतालाब मार्ग पर गनिगवा गांव के पास पेट्रोल टंकी के समीप बैरीकेट्स लगाकर विशेष पुलिस चेकिंग पॉइंट के साथ अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है. इसी तरह रीवा और मऊगंज से मंदिर जाने वाले मार्ग पर खेल मैदान के पास बैरिकेट्स लगाकर पुलिस नाका के साथ वाहन स्टैंड बनाया गया है. इसी तरह मंदिर के पश्चिमी छोर भोलरा मार्ग पर तालाब के पास वाहन स्टैंड बनाया गया.

Mauganj News: महाशिवरात्रि पर देवतालाब शिव मंदिर में विशेष इंतजाम, तीन जगह बनाई गई वाहन पार्किंग

बनाए गए पार्किंग स्थल से जाना होगा पैदल शिवमंदिर

तीन जगहो पर बनाए गए पार्किंग स्थलों से शिव मंदिर तक भक्तों को पैदल जाना होगा, अगर भीड़ बढ़ती है तो रीवा वनारस नेशनल हाईवे से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाहन पार्किंग स्थल तमरी बाईपास ओवर ब्रिज के पास निर्धारित किया गया है.

ALSO READ: Mauganj News: विधानसभा तक पहुंचा मऊगंज शिखा कांड, विधायक प्रदीप पटेल ने गृह विभाग से पूछा प्रश्न

500 मीटर के दायरे में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

महाशिवरात्रि के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े जिसके लिए मंदिर परिसर एवं शिवकुंड के आसपास पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा. मंदिर और मेला परिसर के आसपास 500 मीटर के दायरे में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगबाये गए हैं. पुलिस तीसरी आंखों से अपराधियों पर नजर रखेगी.

ALSO READ: Rewa News: महाकुंभ के दौरान मालामाल हुए रीवा और मऊगंज जिले के Toll Plaza, अब तक हुई इतनी कमाई

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!