Madhya Pradesh

MP BJP में परिवारवाद को लेकर उठाया गया सख्त कदम, मंत्री- सांसद और विधायक के संबंधियों से ले लिया इस्तीफा

MP News: मध्यप्रदेश में परिवारवाद को लेकर प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सख्ती दिखाते हुए तीन दिग्गज नेताओं (मंत्री, सासंद और विधायक) के निकट संबंधियों से इस्तीफा ले लिया. यह एक तरह से MP BJP का बड़ा फैसला है.

WhatsApp Group Join Now

MP News: राजनीति में परिवारवाद प्रथा खत्म होनी चाहिए साथ ही परिवारवाद की राजनीति में कोई गुंजाइश नही होनी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहले ही भाजपा नेताओं (MP BJP) को आगाह किया था, जिस पर मध्यप्रदेश भाजपा ने अमल करना प्रारंभ भी कर दिया.

संगठन के परिवारवाद फार्मूले को हेमंत खंडेलवाल ने सख्ती से लागू करने की शुरुआत कर दी है. दरअसल प्रदेश में जिलों की कार्यकारिणी चयन में तीन जिलों में नेताओं के परिजनों को पद देने का मामला सामने आया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रदेश संगठन ने तीनों से इस्तीफा ले लिया. इनमें मंत्री, सांसद और विधायक के संबधी शामिल थे.

मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को मिल सके मौका

अक्सर यह देखने को मिलता है कि कई सारे लोग अपनी पूरी जिंदगी किसी पार्टी को दे देतें हैं लेकिन उन्हें कभी भी कोई पद नसीब नही होता. इसकी सबसे बड़ी वजह परिवारवाद थी. लेकिन भजपा प्रदेश संगठन (MP BJP) ने परिवारवाद के खिलाफ शख्त रुख अपनाया है. जिससे अब पार्टी के लिए अपना खून पसीना बहाने वाले कार्यकर्ताओ को भी मौका मिल सकेगा.

ALSO READ: Mauganj News: नगर परिषद के बाड़े में भूख प्यास से तड़प रहे मवेशी, सामने आया वीडियो

मंत्री, सांसद और विधायक के परिजनों ने छोड़ा पद

मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके की बेटी श्रद्धा उइके को मंडला जिले की कार्यकारिणी में मंत्री बनाया गया. जब यह बात सामने आई तो श्रद्धा उइके से यह पद छुड़वाया गया. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते की बहन प्रिया धुर्वे को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया,

ALSO READ: MP Cabinet Decision:अब जनता चुनेगी नगरपालिका और नगर परिषद् अध्यक्ष, मोहन कैबिनेट से मिली मंजूरी

लेकिन चर्चा जब तेज हुई तो उनसे भी यह पद छुड़वाया गया. इसी प्रकार मऊगंज की जिला कार्यकारिणी में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे राहुल को उपाध्यक्ष बनाया गया. लेकिन जब इसको लेकर चर्चाएं शुरू हुई तो, राहुल ने त्यागपत्र दे दिया.

ALSO READ: MP Datia News: Bar Dancer के साथ ASI और कॉन्स्टेबल का Video Viral, पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!